उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मौजूद एक आश्रम की संचालिक की शव आश्रम में ही बंद कमरे में मिला. सामने आया कि संचालिका कई दिनों से लापता था. सूचना मिलने पर आश्रम पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस को आशंका है कि आश्रम संचालिका की हत्या की गई है. केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
दरअसल, यह मामला अदलहाट थाना क्षेत्र के बैकुण्ठपुर स्थित निष्काम सेवा आश्रम का है. यहां की संचालिका एवं मठाधीश साध्वी भूज्योति उर्फ भूमिका देवी का शव आश्रम में ही बंद कमरे में मिला. साध्वी की उम्र 62 साल थी. बताया गया कि आश्रम आए स्थानीय लोगों को बंद कमरे से दुर्गंध आ रही थी. उन्होंने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो कमरे में साध्वी का शव पड़ा देखा. लोगों के होश उड़ गए.
तत्काल शव के बारे में जानकारी पुलिस को दी गई. आश्रम पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा, देखा तो साध्वी भूज्योति उर्फ भूमिका देवी का शव कमरे में मौजूद पलंग पर पड़ा हुआ था. शव में से बदबू आने लगी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया.
आश्रम की जमीन को लेकर चला रहा है विवाद
स्थानीय लोगों के मुताबिक, साध्वी कुछ दिनों से लापता थीं और उनका मोबाइल भी बंद बता रहा था. आश्रम के नाम करोड़ों की जमीन है, जिसको लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद भी चल रहा था. राष्टीय राजमार्ग बनने के दौरान उनकी कुछ जमीन का अधिग्रहण किया गया था. इसका उन्हें मुआवजा भी मिला था.
यह है पुलिस का कहना
साध्वी की मौत के मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि आश्रम के कमरे में ही साध्वी का शव मिला है. मौके पर डॉग स्क्वायड को भी भेजा गया था. सबूत जुटाए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस की कार्रवाई जारी है.