अलीगढ़ में सास और दामाद के भागने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. गांव मछरिया नगला निवासी राहुल 6 अप्रैल को मडराक क्षेत्र के एक गांव से अपनी होने वाली सास सपना को लेकर फरार हो गया था. बुधवार दोपहर करीब 2 बजे वह सपना को लेकर थाना दादों पहुंचा. उसी दिन उसकी अपनी सास की बेटी से शादी होनी थी.
पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो सपना ने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से राहुल के साथ गई थी और अब जीवनभर उसी के साथ रहना चाहती है. सपना ने कहा कि हमें कोई अलग नहीं कर सकता. इस बयान के बाद पुलिस ने मामले की सूचना मडराक थाने को दी.
अपना देवी के भाई ने कहा वो बहन कहने लायक नहीं
इस पूरे घटनाक्रम पर सपना के भाई राजेश कुमार का कहना है कि उसकी बहन ने बहुत गलत किया है. वह अब बहन कहलाने लायक नहीं रही. अगर वह वापस नहीं आती है तो उसे और राहुल दोनों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.
राहुल की बुआ बोली- अपना को घर की बहू बनाकर रखेंगे
राजेश ने बताया कि राहुल पहले भी कई महिलाओं को अपने जाल में फंसा चुका है. वह उनसे पैसे और जेवर लेकर छोड़ देता है. उसने यह भी कहा कि अगर सपना लौटेगी भी तो वह उसे घर नहीं रखेगा. वहीं राहुल की बुआ मालती देवी का कहना है कि अब सपना उनके घर की बहू बनाकर रखेंगे. इसलिए वे उसे अपने घर में ही रखेंगी. यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, इस रिश्ते को लेकर लोगों में बेहद नाराजगी भी देखी जा रही है.