scorecardresearch
 

इटावा: बारिश के बाद अंडरपास में जलभराव, रोडवेज बस-कार और बोलेरो पानी में फंसी, बुलानी पड़ी JCB

इटावा में भारी बारिश के बाद अंडरपास में बस समेत दो अन्य गाड़ियां फंस गईं, जिसके चलते यात्रियों में हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बाद वाहनों को पानी से निकाला जा सका.

Advertisement
X
इटावा: अंडरपास के नीचे फंसे वाहन
इटावा: अंडरपास के नीचे फंसे वाहन

यूपी के इटावा में भारी बारिश के बाद अंडरपास में बस समेत दो अन्य गाड़ियां फंस गईं, जिसके चलते यात्रियों में हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बाद वाहनों को पानी से निकाला जा सका. इस दौरान यात्रियों की जान मुश्किल में फंसी रही. नगर पालिका की टीम पहुंची और जेसीबी से गाड़ियों को पानी से निकाला.   

दरअसल, जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत एक अंडरपास बना हुआ है. इसमें सालों से जल भराव की समस्या है. बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश में इस अंडरपास में 5-6 फीट पानी भर गया. तभी पहले एक रोडवेज बस आई और पानी में फंसकर बंद हो गई. इसके बाद एक लग्जरी कार और बोलेरो भी बारिश के पानी में फंस गई. बस में करीब तीन दर्जन से ज्यादा यात्री थे. वहीं, कार और बोलेरो में भी लोग बैठे थे. 

बताया जा रहा है कि काफी देर तक जब पानी में फंसे लोगों को सहायता नहीं मिली तो वे खुद ही जान जोखिम में डालकर बस से नीचे उतर पड़े. फिर एक-एक कर कमर से ऊपर तक पानी से होते हुए बाहर आए. बाद में जेसीबी की मदद से रोडवेज बस, लग्जरी कार और बोलेरो को बाहर निकाला गया. 

Advertisement

अंडरपास में काफी अंधेरा था और गड्ढों का किसी को भी कोई अंदाजा नहीं था. ऐसे में सभी लोग किसी तरह से धीरे-धीरे आगे बढ़े और अंडरपास से बाहर आए. आखिर में इटावा नगर पालिका की टीम जेसीबी लेकर पहुंची. जेसीबी से किसी तरह से रोडवेज बस, कार को बाहर निकाला गया. इस दौरान एक अन्य गाड़ी भी अंडरपास में फंस गई थी. उसे भी मशक्कत के बाद जेसीबी के जरिए बाहर निकाला गया.  

कार मालिक शरद कुमार ने कहा कि हम तीन लोग आईटीआई चौराहे से शहर की तरफ आ रहे थे. तभी हमारी गाड़ी पानी में फंस गई. आधा घंटा होने के बाद भी प्रशासन की तरफ से मदद नहीं आई. काफी देर बाद जेसीबी आई. वहीं, रोडवेज बस चालक ऋषभ वर्मा ने कहा कि हमारी रोडवेज बस फंसी हुई है, डेढ़ घंटा हो चुका है, अभी नगर पालिका के द्वारा कोई मदद नहीं मिली है. मैंने देखा कि पानी के अंदर फोर व्हीलर आगे निकल रही है तो बस भी बढ़ा दी लेकिन वो बंद हो गई. स्टार्ट करने में सेल्फ पानी में खराब हो गया.

उधर, नगर पालिका के सुपरवाइजर विश्वजीत ने कहा कि अंडरपास के अंदर 3 फीट पानी भरा हुआ है. 20 मिनट के अंदर जेसीबी मशीन आ गई. अंडरपास का पानी 1 घंटे बाद यहां से निकाल दिया जाएगा. पुल के दोनों तरफ बैरिकेड लगा हुआ है लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement