scorecardresearch
 

महिलाओं को ₹300-300 देकर RBI से चेंज करवा रहे थे दो हजार के नोट... पुलिस पहुंची तो भागे व्यापारी

UP News: कानपुर (Kanpur) में महिलाओं को 2 हजार का नोट रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) से चेंज कराने के लिए 300 रुपये दिए जा रहे थे. खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान व्यापारी भाग गए. वहीं पुलिस ने महिलाओं व अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
X
सूचना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस.
सूचना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस.

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में दो हजार के नोट रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) से बदलवाने के लिए महिलाओं को 300-300 रुपये दिए जा रहे थे. इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो तुरंत छापेमारी की गई. इस दौरान व्यापारी तो भाग निकले, लेकिन महिलाओं व अन्य को पुलिस ने पकड़ लिया और कोतवाली ले गए. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

सरकार ने काली कमाई के चक्कर में 2000 के नोटों को रिजर्व बैंक में बदलवाने की बात कही थी. वहीं कानपुर में रिजर्व बैंक में नोट बदलने को लेकर अलग ही खेल चल रहा था.

महिलाओं को 300-300 देकर RBI से चेंज करवा रहे थे दो हजार के नोट... पुलिस पहुंची तो भागे व्यापारी

यहां कुछ सफेदपोश व्यापारी तीन-तीन सौ रुपये देकर महिलाओं से 2000 के नोट चेंज करवा रहे थे. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापा मार दिया. व्यापारी तो भाग गए, लेकिन कुछ महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि महिलाओं के पास से 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस सभी को कोतवाली ले गई और पूछताछ शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: 'कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है...', दो हजार के नोट पर रोक को लेकर विपक्ष ने ली सरकार की चुटकी

थाने में ले जाई गईं महिलाओं का कहना था कि नोट बदलवाने के लिए उन्हें 300-300 रुपये दिए गए थे, तभी हम लोग यहां आए हैं. थाने में पूछताछ के लिए लाई गईं महिलाओं ने कहा कि पैसे चेंज करने का खेल महीनों से चल रहा था, जिसमें प्रतिदिन 300-300 रुपये देकर महिलाओं को बुलाया जाता है.

Advertisement

महिलाओं को ₹300-300 देकर RBI से चेंज करवा रहे थे दो हजार के नोट... पुलिस पहुंची तो भागे व्यापारी

कार्रवाई को लेकर एसीपी ने क्या बताया?

इस मामले को लेकर एसीपी अर्चना सिंह का कहना है कि कुछ महिलाओं को नोट चेंज करने के लिए लाया गया है, इनकी जांच की जा रही है. अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. एसीपी ने कहा कि रिजर्व बैंक में 2000 के नोट कुछ महिलाओं को पैसे देकर चेंज करने की सूचना मिली थी. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने महिलाओं को छोड़ दिया है. अभी तक छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement