scorecardresearch
 

नोएडा में ताबड़तोड़ एनकाउंटर... 48 घंटे में 12 बदमाश गिरफ्तार, 6 को लगी गोली

नोएडा पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन मुठभेड़ों के दौरान छह बदमाश घायल हो गए और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो क्रेडिट- मेटा एआई
सांकेतिक फोटो क्रेडिट- मेटा एआई

पिछले 48 घंटों में नोएडा पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन मुठभेड़ों के दौरान छह बदमाश घायल हो गए और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से एक कार, बाइक, पिस्तौल, कारतूस, नकदी और अन्य सामान बरामद किया गया है. 

गिरफ्तारियों की जानकारी देते हुए नोएडा पुलिस ने बताया कि दनकौर थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों पंकज और सतबीर को गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ लूट, हत्या और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. 

यह भी पढ़ें: '5 लाख दे नहीं तो एनकाउंटर कर दूंगा', Kanpur में दारोगा ने साथियों संग व्यापारी को किया किडनैप, रुपये वसूलने के बाद छोड़ा

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इसी तरह, सेक्टर 39 थाने की एक टीम ने बुधवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद सुमित उर्फ ​​बिल्ला को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में बिल्ला के पैर में गोली लग गई. उसके साथ चार अन्य बदमाश- प्रवीण उर्फ ​​शूटर, कोविड, अनुपम उर्फ ​​चिकना और शाहनवाज उर्फ ​​नन्नू भी थे, जिन्होंने मुठभेड़ के दौरान मौके से भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया. 

Advertisement

उसी रात, सेक्टर 20 थाने के पुलिसकर्मियों ने मुठभेड़ के बाद मैनपुरी निवासी 34 वर्षीय अशरफ उर्फ ​​अजय को गिरफ्तार किया. वह भी मुठभेड़ में घायल हो गया. अशरफ के दो साथी एटा निवासी आरिफ और सलमान उर्फ ​​आसिफ भी मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए. 

यह भी पढ़ें: मेरठ: एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगते ही रोने लगा शातिर बदमाश, 25 हजार का इनामी है अविनाश उर्फ झटका, हत्या-डकैती जैसे मुकदमे हैं दर्ज

बुधवार दोपहर करीब 2 बजे, सेक्टर-24 थाने की पुलिस टीम ने दिल्ली निवासी मयूर विहार निवासी रवि को पकड़ा. मुठभेड़ के दौरान रवि के पैर में गोली लग गई. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में एक और मुठभेड़ हुई. पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से सुशील कुमार उर्फ ​​तेरा घायल हो गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement