scorecardresearch
 

Ayodhya Ram Mandir: Muzaffarnagar से अयोध्या जा रहा 1 हजार किलो गुड़, 22 जनवरी को प्रसाद में बांटा जाएगा

मुजफ्फरनगर जनपद में एशिया की सबसे बड़ी गुड मंडी है. यहां का गुड़ पूरी दुनिया में अपनी मिठास को बिखेरता है. जिसके चलते यहां से गुड़ को अयोध्या भेजा गया है. समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू ने बताया कि  लगभग 1 हजार किलो गुड़ अयोध्या की राम जन्मभूमि में पूजन एवं वितरण के लिए भेजा है. 

Advertisement
X
मुजफ्फरनगर से 1 हजार किलो गुड़ अयोध्या पहुंचा
मुजफ्फरनगर से 1 हजार किलो गुड़ अयोध्या पहुंचा

22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है. वहीं मुजफ्फरनगर जनपद के एक प्रसिद्ध समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू ने मंगलवार को 1 हजार किलो गुड़ अयोध्या भेजा. इसके अलावा 101 कुंतल गुड़ और भी यहां से भेजा जाएगा.

समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू का कहना है कि उन्होंने खुद ही मेहनत कर इस गुड़ को तैयार किया. जो 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले पूजन के लिए भेजा गया है. इस गुड़ का इस्तेमाल प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा. 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में 56 तरह का पेठा, रथ से पहुंचेगा अयोध्या 

प्राण प्रतिष्ठा के लिए भेजा गया 1 हजार किलो गुड़

बता दें, मुजफ्फरनगर जनपद में एशिया की सबसे बड़ी गुड मंडी है. यहां का गुड़ पूरी दुनिया में अपनी मिठास को बिखेरता है. जिसके चलते यहां से गुड़ को अयोध्या भेजा गया है. समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू ने बताया कि  लगभग 1 हजार किलो गुड़ अयोध्या की राम जन्मभूमि में पूजन एवं वितरण के लिए भेजा है. 

101 कुंतल गुड़ अयोध्या जाने के लिए तैयार

Advertisement

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया.  लगभग 101 कुंतल गुड़ आने वाले भविष्य में  गवर्नमेंट कॉलेज से तिरंगे झंडे के नीचे से भेजने की तैयारी है. मुजफ्फरनगर का गुड़ पूरे देश के लोगों के बीच में प्रसाद के रूप में बांटा जा सके.  

प्रसाद के तौर पर गुड़ को बांटा जाएगा

वहीं ये गुड़ पहले पूजन में काम आएगा और फिर प्रसाद वितरण में दिया आएगा. कोई भी शुभ काम होता है तो पहले गुड़ से पूजन होता है. पूजन के बाद उसी गुड़ को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. इस गुड़ का अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement