यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस ने बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में 18 साल से फरार शूटर अब्दुल कवि के भाई अब्दुल कादिर को गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी अब्दुल कवि का भाई अब्दुल कादिर अधिवक्ता भी है. पुलिस ने 3 तीन मार्च को अब्दुल कवि के घर पर बुलडोजर चलाया था. घर में चेकिंग के दौरान पुलिस को बम सहित अवैध हथियार भी मिले थे. इस मामले में पुलिस ने अब्दुल कवि सहित परिवार के 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
18 साल से फरार है अब्दुल कवि
गौरतलब है कि सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखंदा उपरहार के रहने वाला अब्दुल कवि अतीक अहमद का शार्प शूटर है. 25 जनवरी 2005 को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवा गांव निवासी बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में शामिल अब्दुल कवि 18 साल से फरार चल रहा है.
भगोड़ा घोषित कर चुकी है पुलिस
पुलिस ने आरोपी अब्दुल को भगोड़ा घोषित कर चुकी है. उधर, 3 मार्च पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी अब्दुल कवि के घर पर भारी मात्रा में अवैध असलहा दीवारों में छुपा कर रखा गया है. इस पर भारी फोर्स के साथ एएसपी, सीओ सहित प्रशासनिक अधिकारी बुलडोजर लेकर शूटर के घर पहुंचे और घर को जमींदोज कर दिया गया.
इस दौरान पुलिस को घर के अंदर से असलहे मिले, जिसे जब्त कर अब्दुल कवि समेत उसके भाई अब्दुल गनी, अब्दुल हई अब्दुल मुगनी, अब्दुल कादिर, अब्दुल वली और भाई की पत्नी फैजिया बानो, कनीज फातमा, बुसरा खातून, शाहीन बानो, फैजिया बानो और अब्दुल के पिता अब्दुल गनी के खिलाफ केस दर्ज किया था.
इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. शनिवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी अब्दुल कादिर कटहिया घाट के पास मौजूद है. पुलिस ने चारों तरफ से उसे घेर कर गिरफ्तार कर लिया. मामले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भखंदा गांव के रहने वाले अब्दुल कादिर को कटहिया घाट से गिरफ्तार किया गया है.