
उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह की राहें जुदा होने जा रही है, क्योंकि तलाक की अर्जी अदालत में है. इस बीच राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह के एक ट्वीट ने अलग ही चर्चा दे दी है. उदय प्रताप सिंह ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'रघुराज भदरी अपने आदर्श मुल्ला मुलायम से कम नहीं.'
राजा भैया के पिता के इस ट्वीट से सियासी हलचल तेज हो गई है. उदय प्रताप सिंह ने अपने बेटे राजा भैया के लिए दिवंगत मुलायम सिंह यादव को आदर्श बताया है. इसे लोग अपने-अपने तरीके से मायने निकाल रहे हैं. हालांकि उदय प्रताप सिंह ने यह बात क्यों कही और किस लिए कही, यह बात साफ नहीं की गई है. उनका यह ट्वीट ऐसे समय आया है, जब राजा भैया ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

दरअसल, राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक का मामला दिल्ली के साकेत कोर्ट में है. तलाक के लिए अर्जी राजा भैया की ओर से दाखिल की गई है, जिस पर अदालत ने भानवी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. रघुराज ने तलाक याचिका में आरोप लगाया है कि भानवी सिंह ने ससुराल छोड़ दिया है और वापस आने को तैयार नहीं है. इसके साथ ही कहा गया भानवी ने उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ झूठे आरोप लगाए, जो क्रूरता के बराबर है.
उदय प्रताप सिंह का अपने बेटे राजा भैया का आदर्श मुलायम सिंह यादव को बताए जाने को लोग अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं. एक यूजर दुर्गेश प्रताप सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'अगर आपका ये ट्वीट तलाक के संबंध में है तो आप सही हैं. राजा भैया का यह कदम अच्छा नहीं है उनके लिए भी और उनके हम जैसे प्रसंशकों के लिए भी.' दूसरे यूजर शुभम सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बड़े राजा अगर हस्तक्षेप करें तो चीजें सामान्य हो सकती है. समाज का कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि ऐसी स्थिति आए.' इसके अलावा लोग उनसे मामले में हस्तक्षेप करने की बात कर रहे हैं.
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की शादी को 28 साल हो गए हैं और उनके चार बच्चे हैं. करीब एक महीने पहले भानवी सिंह ने रघुराज प्रताप सिंह के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली के जोरबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के ज्यादातर शेयर हथिया लिए थे. इसके बाद ही राजा भैया ने अक्षय प्रताप पर लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया था. इधर तलाक के लिए कोर्ट में सुनवाई चल रही है. ऐसे में राजा भैया के पिता ने ट्वीट कर सियासी चर्चा तेज कर दी है, जिसे लोग अलग-अलग तरह से देख रहे हैं.