उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां कोठी थाना क्षेत्र के लाला पुरवा मजरे सेमरावा गांव में एक गर्भवती महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला की पहचान गांव के निवासी सूरज लाल की पत्नी राजकुमारी (27 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला घर में अकेली थी.
पति सूरज लाल बाराबंकी मजदूरी करने गया था, उसने बताया कि काम न मिलने की वजह से वह दोपहर करीब 1 बजे घर लौटा. घर का दरवाजा खुला था, उसने कई बार पत्नी को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
जब वह अंदर गया तो देखा कि राजकुमारी खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी हुई थी और खून नीचे तक बह रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर कोठी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी.
गर्भवती महिला की गला रेतकर हत्या
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण और क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट समर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई है. घर से चोरी की बात गलत है क्योंकि महिला की पायल और बाली अभी भी उसके शरीर पर मौजूद हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. पुलिस का कहना है कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.