scorecardresearch
 

कार पर बम फेंककर भागे बदमाश, धमाका हुआ तो अंदर बैठे लोगों ने दौड़कर बचाई जान, VIDEO

प्रयागराज के यमुनानगर इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक कार पर अचानक बम फटा. यहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक कार पर बम से हमला कर दिया और फरार हो गए. अंदर बैठे लोगों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई.

Advertisement
X
कार पर बम फेंककर भागे बदमाश, धमाका हुआ तो अंदर बैठे लोगों ने दौड़कर बचाई जान
कार पर बम फेंककर भागे बदमाश, धमाका हुआ तो अंदर बैठे लोगों ने दौड़कर बचाई जान

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के यमुनानगर इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक कार पर अचानक बम फटा. यहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक कार पर बम से हमला कर दिया और फरार हो गए. बमबाजी की ये घटना वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही कुछ कार सवार आकर गाड़ी रोकते हैं तभी दो बाइक सवार उल्टी तरफ से आकर कार पर कुछ फेंकते हुए निकल जाते हैं. ये एक बम होता है जो कार के ऊपर जोरदार धमाका करता है.

Advertisement

उसके बाद कार सवार लोग बम के हमले से घबराकर भागने लगते हैं. फिलहाल बम के इस हमले से दो लोग ड्राइवर वेद और कार में पीछे बैठे रवि केसरवानी मामूली रूप से हुए घायल हुए हैं.

सामने आए घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि एक कार सड़क पर आकर एक किनारे रुकती है. वहीं दूसरी दिशा से आ रही एक बाइक पर दो युवक सवार हैं. वे कार के पीछे की ओर कुछ फेंकते हैं. एकदम से कार में आग लग जाते है. आग आगे की ओर पहुंचती इससे पहले ही कार सवार लोग सतर्क होकर बाहर की ओर भागते हैं और किसी तरह से अपनी जान बचाते हैं.

ये घटना शंकरगढ़ थाना इलाके के नारी बारी बाजार की रात लगभग नौ बजे की है. इस मामले मे पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुट गई है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement