
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार सदाकत की फोटो समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मिलने पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी इसको लेकर हमलावर थी कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी माफिया को संरक्षण देती है, लेकिन तभी समाजवादी पार्टी ने पलटवार कर दिया और सदाकत की एक और तस्वीर शेयर कर दी.
बीजेपी पूर्व विधायक उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो समाजवादियों ने जारी कर दी. अब समाजवादी कह रहे हैं कि देख लो कौन किसके साथ है? प्रयागराज में हत्या के आरोपी के साथ तस्वीर पर अखिलेश ने कहा है कि सोशल मीडिया का दौर है, किसी के साथ किसी की तस्वीर हो सकती है, मुख्यमंत्री योगी के साथ भी मेरी फोटो भी वायरल हुई है.

बीजेपी का मेंबर है सदाकत: सपा
इससे पहले समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने सदाकत की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, 'सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था , जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही . BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं. इससे पहले भी एक BJP नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है.'
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने आरोप लगाया, 'ये हत्या भाजपा ने करवाई है. 2024 के चुनाव में प्रयागराज और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैले और भाजपा इसका चुनावी लाभ ले इसीलिए इस घटना को भाजपा ने बकायदा सत्ता का उपयोग करके अंजाम दिलवाया है. भाजपा इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है जो कि बेहद शर्मनाक है.'
प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में जो मास्टरमाइंड गुलाम रसूल फरार है वो भाजपा नेता का भाई है और भाजपा नेत्री/पूर्व भाजपा विधायिका नीलम करवरिया का खासमखास है
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) February 28, 2023
नीलम करवरिया के साथ उसकी नजदीकियों की गवाह ये तस्वीरें हैं जिसमें नीलम गुलाम को केक खिला रहीं और दोनों बेहद नजदीक हैं👇 pic.twitter.com/DSXGwOUV43
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने ट्वीट करके कहा, 'प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में जो मास्टरमाइंड गुलाम रसूल फरार है वो भाजपा नेता का भाई है और भाजपा नेत्री/पूर्व भाजपा विधायिका नीलम करवरिया का खासमखास है, नीलम करवरिया के साथ उसकी नजदीकियों की गवाह ये तस्वीरें हैं जिसमें नीलम गुलाम को केक खिला रहीं और दोनों बेहद नजदीक हैं.'
गाजीपुर का रहने वाला है सदाकत
पुलिस का दावा है कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में रची गई थी. साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि वारदात में शामिल एक साजिशकर्ता सदाकत खान पुत्र शस्मशाद खान को यूपी एसटीएफ ने अरेस्ट किया है, वो गाजीपुर का रहने वाला है और एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है, जो कि मुस्लिम हॉस्टल के अंदर कमरा नम्बर 36 में रह रहा था.