
प्रयागराज की सितारा और कप्तान शादी अरेंज मैरिज थी. दोनों के घर वालों की रजामंदी से सात फेरे लिए. लेकिन सुहागरात से ही दोनों के बीच विवाद हो गया. कप्तान का आरोप है कि सितारा ने उसे छूने तक नहीं दिया और अपने पास चाकू रखकर सोती रही. यह सब कुछ उसने अपने प्रेमी अमन के लिए किया. हालांकि सितारा इन आरोप को नकार रही है, उसका कहना है कि वह अमन को जानती तक नहीं, लेकिन उसका यह झूठ उस सुलहनामा में पकड़ा जाता है जो उसके माता-पिता ने पुलिस को दिखाया है. उसमें अमन और सितारा के प्रेम संबंधों का साफ-साफ जिक्र किया गया है.
आखिर कौन है अमन
इस मामले की तह में जाने के लिए आजतक की टीम अमन के गांव कोना पहुंची. जो प्रयागराज से करीब 70 किमी दूर है. गांव में पहुंचने पर अमन का परिवार मिला जिन्होंने बताया कि अमन गुजरात में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह करीब दो महीने से घर नहीं आया. जब अमन के परिवार से पूछा गया कि क्या वे कप्तान या सितारा को जानते हैं, तो उन्होंने साफ-साफ मना कर दिया. अमन की मां ने कहा कि हमारा कोई रिश्ता नहीं है, कोई जान-पहचान नहीं. झूठा फंसाया जा रहा है. इतना ही नहीं, अमन की मां ने एक बात और बताई कि एक दिन सुबह अमन का दोस्त संतोष घर आया और कहा कि अमन किसी लड़की के साथ भाग गया है. लेकिन जब उन्होंने अमन से फोन पर बात की, तो अमन ने इसे झूठ बताया.
गांव वालों ने भी बताया
गांव में जैसे-जैसे लोगों से बात होती गई, एक दूसरा पक्ष भी उभरता गया. एक बुजुर्ग महिला पड़ोसी ने कहा कि अमन सीधा-सादा लड़का है, वह ऐसा काम नहीं कर सकता. उसे जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है. हालांकि कैमरे पर बहुत कम लोग बोले, लेकिन कैमरे के पीछे की बातें और भी चौंकाने वाली रहीं. गांव में चर्चा है कि अमन पिछले कुछ दिनों से गांव में ही था. कुछ ग्रामीणों ने कहा कि जिस दिन सितारा ससुराल से निकली, उसी दिन तक अमन को गांव में देखा गया था. वह एक दोस्त की बाइक पर कहीं गया था. इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन चर्चाएं तेज हैं.
सुलहनामा में छुपे कई जवाब
मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब सामने आया कि कप्तान और उसके परिवार द्वारा थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र के साथ एक सुलहनामा संलग्न किया गया है. इस सुलहनामा में स्पष्ट तौर पर अमन और सितारा के बीच पुराने प्रेम संबंधों का जिक्र है. इतना ही नहीं, इस पर दोनों पक्षों के गवाहों के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं. इस दस्तावेज की पुष्टि DCP यमुनापार ने भी अपने बयान में की है.

सितारा के मां-पिता ने भी की शिकायत
सितारा के परिवार ने उसके पति कप्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सितारा के पिता ने अपनी बेटी पर लगाए आरोपों को गलत बताया . उनका कहना है शादी के 3 दिन बाद ही बेटी मायके लौट आई थी. हमने शादी में लाखों रुपये खर्च किए, इसके बाद भी दहेज मांगा जा रहा था. बेटी ने यहां आने के बाद अपने ससुराल के बारे में जो बातें बताई वो सुनकर हम परेशान हो गए. उन्होंने कहा कि बेटी ने बताया कि कप्तान पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है.
सितारा ने मारपीट का लगाया आरोप
सितारा ने कप्तान पर कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि मैं जब सुहागरात के दिन ही उसके साथ कमरे में गई तो उसने मुझे बहुत पीटा. उसकी पहली पत्नी ने मुझे धमकी दी थी कि मेरे पति को अगर छुआ तो जान से मार देंगी. उसी रात मेरा फोन छीन लिया गया. किसी से बात नहीं करने दी गई. सितारा ने बताया कि उसे बार-बार अपमानित किया गया, मारा गया, धमकाया गया और उस पर झूठे आरोप लगाए गए.
कप्तान ने क्या लगाए थे आरोप
कप्तान ने इससे पहले सितारा पर ही आरोप लगाए थे कि शादी के बाद सितारा हर रात चाकू लेकर सोने लगी. उसने चेतावनी दी कि यदि वह नजदीक आया तो या तो वह खुद की जान ले लेगी या उसे मार देगी. एक दिन कप्तान को सितारा के व्हाट्सएप चैट्स के बारे में पता चला. सितारा के कथित प्रेमी अमन ने खुलेआम लिखा था अगर कप्तान कुछ बोलेगा तो 10–20 लड़कों से मरवा दूंगा.इसके बाद कप्तान और उसके परिवार ने सितारा के घर वालों से बात की. दोनों पक्षों की मौजूदगी में एक लिखित समझौता हुआ, जिसमें यह तय किया गया कि सितारा अपने पति के साथ सामान्य तरीके से जीवन बिताएगी. वह कुछ दिनों के लिए अपने मायके गई, फिर दोबारा ससुराल लौटी. कुछ दिन तक सब कुछ शांत रहा… लेकिन फिर एक दिन सितारा छत से कूदकर पिलर के सहारे भाग गई. जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें वह एकदम चुपचाप घर से निकलती दिख रही है. उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी.