scorecardresearch
 

प्रयागराज: 50 हजार रुपए नहीं, उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों पर अब भारी इनाम का ऐलान

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटरों पर 50 हजार से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए का इनाम कर दिया गया है. प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने इनाम बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिस पर मुहर लग गई है. फिलहाल सभी शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. 

Advertisement
X
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटरों पर बढ़ा इनाम. (फाइल)
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटरों पर बढ़ा इनाम. (फाइल)

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटरों पर 50 हजार से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए का इनाम कर दिया गया है. प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने इनाम बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिस पर मुहर लग गई है. कुल 5 लोगों पर को वांटेड बताया गया है. इसमें अतीक अहमद के बेटे असद का नाम भी शामिल है. फिलहाल सभी शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. 

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े सभी अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की 10 टीमें लगी हुई हैं. यूपी पुलिस पहले ही एक आरोपी अरबाज का एनकाउंटर कर चुकी है. साथ ही बचे हुए आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे बढ़ाकर अब ढाई-ढाई लाख रुपए कर दिया गया है.   

पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद साफ हुआ है कि घटना के बाद आरोपियों के फरार होने में 2 फॉर्च्यूनर, एक क्रेटा और एक जेस्ट कार का इस्तेमाल हुआ था. इन 4 गाड़ियों से अपराध को अंजाम देने के बाद बदमाश अलग-अलग दिशाओं में फरार हुए हैं. सभी गाड़ियों पर अलग-अलग फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थीं. एक फॉर्च्यूनर पर तो लोडिंग गाड़ी की नंबर प्लेट को लगाकर शूटर फरार हुए हैं. 

Advertisement

प्रयागराज से फरार होने के बाद शूटर पहले से ही तय किए अपने अड्डे में जाकर बैठ गए हैं और किसी के भी संपर्क में नहीं हैं. पुलिस को शक है कि घटना को अंजाम देने के साथ-साथ एस्केप प्लान भी फुलप्रूफ बनाया था. 

'Eat On' बिरयानी के मालिक पर शिकंजा कसने की तैयारी

उधर, उमेश पाल हत्याकांड में जिस गाड़ी से शूटरों ने वारदात को अंजाम दिया, वह गाड़ी नफीस अहमद की थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज पुलिस नफीस अहमद को उमेश पाल हत्याकांड में 120 बी यानी साजिश में शामिल का आरोपी बनाने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार, अतीक अहमद के घर के पास से ही क्रेटा कार बरामद होने के बाद से पुलिस नफीस से पूछताछ कर रही है.

नफीस अहमद अतीक के छोटे भाई अशरफ का बेहद करीबी है. उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को क्रेटा कार नफीस अहमद ने ही दी थी. हालांकि, नफीस अहमद ने पुलिस को बताया था कि उसने कार तो कुछ महीने पहले रुखसार नामक महिला को बेच दी थी. लेकिन रुखसार कोई और नहीं, बल्कि नफीस के छोटे भाई की पत्नी है. 

साल 2014 से पहले तक नफीस अहमद प्रयागराज के सिविल लाइन इलाके में एक मामूली बिरयानी का ठेला लगाने वाला व्यक्ति था, लेकिन अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ के करीबी के चलते आज प्रयागराज में 'Eat On' बिरयानी एक ब्रांड बन गया है और देखते ही देखते सिविल लाइन, फाफामऊ समेत चार जगहों पर नफीस अहमद के बिरयानी कॉर्नर खुल गए. 

Advertisement

क्या है उमेश पाल हत्याकांड?

गौरतलब है कि प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की बीते सप्ताह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. 

 

Advertisement
Advertisement