scorecardresearch
 

Pratapgarh: प्रेमी संग पकड़ी गई तीन बच्चो की मां, गांववालों ने पेड़ से बांधकर मुंह पर पोती कालिख, पुलिस पहुंची तो मच गई भगदड़

प्रतापगढ़ में तीन बच्चो की मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे जाने पर गांववालों ने महिला को तालिबानी सजा दे डाली. उन्होंने पहले तो महिला को पेड़ से बांध दिया, फिर गले में जूते-चप्पल की माला पहनाकर मुंह पर कालिख पोत दी.

Advertisement
X
प्रातपगढ़ में महिला से बदसलूकी
प्रातपगढ़ में महिला से बदसलूकी

यूपी के प्रतापगढ़ में तीन बच्चो की मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे जाने पर गांववालों ने महिला को तालिबानी सजा दे डाली. उन्होंने पहले तो महिला को पेड़ से बांध दिया, फिर गले में जूते-चप्पल की माला पहनाकर मुंह पर कालिख पोत दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया. मामले में 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पुलिस के एक्शन से आधा गांव खाली हो गया है. 

पूरा मामला प्रतापगढ़ के हथिगवा थाना क्षेत्र के छोटकी इब्राहिमपुर कुढा का है, जहां तीन बच्चो की मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे जाने पर गांव में पंचायत बैठाई गई और उसे तालिबानी सजा दी गई. महिला को पेड़ से बांध दिया गया. महिला के बाल काट दिए गए और मुंह पर कालिख पोत दी गई. वहीं, प्रेमी मौके से भाग गया. 

घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया, कई थानों की फोर्स के साथ सीओ समेत बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने करीब 15 आरोपियों को हिरासत में ले लिया. फोर्स को देख कई लोग घरों में ताला बंद कर फरार हो गए. पूरे गांव में अफरातफरी मच गई.  

आइए जानते हैं पूरा मामला 

पीड़ित महिला अपने सास-ससुर और तीन बच्चो के साथ गांव में रहती थी. पति हरिलाल रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है. इस बीच महिला को गांव के ही एक युवक लवकुश से प्यार हो गया. वह उसी के साथ रहना चाहती थी. ये बात उसने पति समेत घरवालों को भी बता दी. जिसपर जमकर बवाल हुआ. 

Advertisement

महिला के बड़े लड़के के मुताबिक, एक दिन लवकुश (प्रेमी) आया था, वो मां के लिए साड़ी भी लाया था. मां वही साड़ी पहनकर उसके साथ चली गई. हमें पीछे मुड़कर नहीं देखा. घटना वाले दिन घरवालों ने उन दोनों को पकड़ लिया था और पंचायत बुलाई थी. फिर मां को पेड़ से बांध दिया और कालिख पोत दी. इस बीच लवकुश मौका पाकर भाग गया. 

उधर, पंचायत के तुगलकी फरमान की खबर सुनकर हरकत में आई पुलिस पूरी फोर्स के साथ गांव पहुंच गई. इसके बाद आनन-फानन में 20 आरोपियों को दबोच लिया. मामले में क्षेत्राधिकारी (कुंडा) अजीत सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को सूचना मिली की थी छोटकी इब्राहिमपुर कुढा गांव में एक पंचायत हुई है जिसमें एक महिला के साथ अफेयर के चलते पेड़ से बांधकर बदसलूकी की गई है. घटना में परिजन भी शामिल थे. फिलहाल, दर्जन भर लोगों को पकड़ा गया है, 20 पर मुकदमा हुआ है. फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement