scorecardresearch
 

'अब हिंदू और नहीं सहेंगे...', यूपी में धुआंधार हुआ पोस्टर वॉर, लखनऊ में BJP नेता ने लगवाई होर्डिंग; कांग्रेस ने किया पलटवार

राजधानी लखनऊ के चौराहों पर तरह-तरह के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. अब बीजेपी नेता की ओर से नया पोस्टर लगाया गया है. वहीं, जवाब में कांग्रेस के नेता ने भी एक पोस्टर लगवाया है.

Advertisement
X
लखनऊ में बीजेपी नेता ने लगवाया पोस्टर
लखनऊ में बीजेपी नेता ने लगवाया पोस्टर

यूपी विधानसभा उपचुनाव से पहले सपा-बीजेपी के बीच 'पोस्टर वॉर' जारी है. राजधानी लखनऊ के चौराहों पर तरह-तरह के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. अब बीजेपी नेता की ओर से नया पोस्टर लगाया गया है. वहीं, जवाब में कांग्रेस के नेता ने भी एक पोस्टर लगवाया है. इसके जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे का जवाब देने की कोशिश की गई है.  

बता दें कि लखनऊ में बीजेपी नेता की तरफ से आज जो पोस्टर लगवाया है, उसमें लिखा है- "बंटेंगे तो कटेंगे...अब हिंदू और नहीं सहेंगे. हिंदू अब एकजुट रहेंगे." इस पोस्टर के सामने आने के बाद एक बार फिर सियारी पारा गरम हो गया है. 

वहीं, समाजवादी पार्टी के बाद अब यूपी कांग्रेस के दफ्तर पर भी 'पोस्टर वॉर' का सिलसिला शुरू हो गया है. NSUI के नेता आर्यन मिश्रा ने दफ्तर के पास एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है- "बंटोगे तो कटोगे का नारा देने वालों के मंसूबे तोड़ेंगे, हम इंडिया गठबंधन के सिपाही यूपी में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे."

इससे पहले सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेयी की होर्डिंग लगाई गई थी, जिसमें लिखा गया- "पीडीए की होगी जीत- एकता की होगी जीत. गंगा-जमुना, तहजीब को न ही बंटने देंगे ना ही समाज की एकता को कटने देंगे." वहीं, एक और सपा नेता के पोस्टर में लिखा था- 'मठाधीश बांटेंगे और कांटेंगे... पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी.'

Advertisement

गौरतलब हो कि सीएम योगी के बयान बटेंगे तो कटेंगे... को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में लगातार पोस्टर वॉर जारी है. बीते गुरुवार को सपा कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है, जिसमें राहुल गांधी व अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई और पोस्टर में लिखा गया कि 'अगर बंटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा और एक रहेंगे तो 400 रुपये में मिलेगा.' यह पोस्टर कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्या की तरफ से लगाया गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement