माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर पर पुलिस एक बार फिर पहुंची है. कल अतीक के दफ्तर पर हर तरफ खून के छींटे मिले थे और आज दुर्गंध आ रही है. दुर्गन्ध आने के बाद पुलिस फिर एक्टिव हुई और छत से लेकर नीचे तक उच्च अधिकारी दुर्गन्ध का सोर्स तलाशते हुए नजर आए. आम तौर पर शव के पुराने होने या सड़ने के बाद ही ऐसी दुर्गन्ध आती.
इस बीच अतीक अहमद के कार्यालय से खून मिलने के मामले में 3-4 ऑटो ड्राइवर और 2 ड्रग एडिक्ट से पुलिस पूछताछ कर रही है. कुछ दिन पहले दो ड्रग एडिक्ट इस कार्यालय में शाम के वक्त बैठे देखे गए थे. खाली प्लेट देखकर ऑटो ड्राइवर भी अंदर खाना-पीना करते थे. फिलहाल अतीक अहमद के पूरे दफ्तर को नो एंट्री जोन में पुलिस तब्दील करने वाली है.
पुलिस बोली- दफ्तर में कोई हलचल नहीं
प्रयागराज एसीपी सत्येंद्र तिवारी ने आजतक से बात करते हुए कहा कि आज शाम तक फॉरेंसिक रिपोर्ट आ सकती है. उनका कहना है कि हमने सीसीटीवी फुटेज देखा लेकिन अब तक ऑफिस के अंदर कोई हलचल नजर नहीं आई और कार्यालय में दुर्गंध आने की सूचना पर हम यहां आए थे, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं देखा.
अशरफ की ससुराल में छापेमारी
वहीं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में छापेमारी जारी है. प्रयागराज के हटुवा में पुलिस ने आज छापेमारी की है. हटुवा में अतीक के भाई अशरफ की ससुराल है. सूत्रों के मुताबिक, अशरफ की हत्या के बाद से हटुवा में फिलहाल अशरफ की पत्नी रह रही है. इसी जगह पर शाइस्ता के होने की जानकारी मिली है, जिसके बाद पुलिस ने रेड की.
शाइस्ता को लेकर खुलासा
उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने वालों में अतीक और अशरफ के साथ जिस महिला का नाम सबसे प्रमुखता से आया, वो थी अतीक की पत्नी शाइस्ता. जो शाइस्ता अपने पति को दफनाते वक्त मिट्टी तक देने नहीं गई, वो अब खास मिशन में जुटी है और ये मिशन जुटा है पैसे से. पता चला है कि शाइस्ता, अतीक के आर्थिक साम्राज्य खुद संभालने में जुट गई है.
एसटीएफ और यूपी पुलिस को अहम जानकारी मिली है, जिसमें कहा गया है कि शाइस्ता परवीन, अतीक के नाम दर्ज संपत्ति और कंपनी को अपने कब्जे में लगातार कर रही है. पुलिस ने ऐसे कई चार्टर्ड एकाउंटेंट से संपर्क साध लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. ये वो सीए हैं जो अतीक के पैसे का हिसाब किताब रखते थे.
एसटीएफ और यूपी पुलिस को हरियाणा, दिल्ली और मुंबई की कंपनियों के बारे में पता चला है, जिसमें शाइस्ता परवीन चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से फरार रहने के दौरान अपने संपत्तियां अपने नाम करवा रही है. फरार रहने के दौरान शाइस्ता, अतीक के सारे काले साम्राज्य का लेखा-जोखा अपने पास मंगवा रही है.
अभी तक नहीं मिला शाइस्ता का सुराग
शाइस्ता पर 12 मार्च को 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. 8 अप्रैल को बढ़ाकर 50 हजार किया गया. खबर है कि अब इसे बढ़ाकर एक लाख करने की कवायद शुरू हो गई है. पुलिस प्रयागराज से लेकर कौशांबी तक दो सौ से ज़्यादा घरों की तलाशी ले चुकी है. शक के आधार पर दो दर्जन से अधिक महिलाओं से पूछताछ की जाती है, लेकिन शाइस्ता नहीं मिली.