यूपी के झांसी जिले से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पुलिसकर्मी जनता पर लाठीचार्ज करती नजर आ रही है. इस दौरान एक युवक घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना झांसी जलविहार महोत्सव के तहत हो रहे स्वीट नाईट कार्यक्रम के दौरान मऊरानीपुर में हुई है.
दरअसल, जिले के मऊरानीपुर में पुलिस ने कार्यक्रम में आए लोगों पर लाठीचार्ज किया. यहां पर जलविहार महोत्सव के तहत स्वीट नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. फिल्मी गानों पर महिला डांसरों की प्रस्तुति चल रही थी. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जनता पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने कार्यक्रम में आए लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. ग्राउंड में भगदड़ मच गई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए हैं. एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलज में भर्ती कराया गया है.
देखें वीडियो...
घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मी जनता पर लाठी बरसा रहे हैं. ग्राउंड में जमकर शोर है. पुलिसकर्मी बुरी तरह से युवकों पर लाठी बरसा रहे हैं. इस दौरान भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए. गंभीर घायल एक युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.