scorecardresearch
 

SP ऑफिस के सामने से बच्ची का किडनैप, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

हमीरपुर जिले में बीती शाम एसपी ऑफिस के सामने बने पार्क से एक मासूम बच्ची को किडनैप करने का मामला सामने आया है. आरोपी को ढूंढते हुए पुलिस जब सिटी फॉरेस्ट इलाके में पहुंची तो बदमाश फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भी पुलिस को फायर करना पड़ा और आरोपी के पैर में गोली जा लगी. 

Advertisement
X
मुठभेड़ के दौरान किडनैपर के पैर में लगी गोली
मुठभेड़ के दौरान किडनैपर के पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीती शाम एसपी ऑफिस के सामने बने पार्क से एक मासूम बच्ची को किडनैप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों ने बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. एक किडनैपर के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह मामला सदर थाना का कोतवाली क्षेत्र में एसपी आफिस के सामने के पार्क का है. बीती शाम एक युवक बच्ची को फिंगर खिलाने के बहाने साइकिल पर बैठाकर जंगल की तरफ ले गया था. बच्ची के गायब होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा गया तुरंत ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. 

एसपी ऑफिस के सामने से 9 साल की लड़की का किडनैप

शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो अपहरणकर्ता की पहचान हुई. पुलिस के साथ इलाके के सैंकड़ों लोग पूरी रात बच्ची को तलाशते रहे. पुलिस सिटी फॉरेस्ट इलाके में पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया.जवाबी कार्रवाई में भी पुलिस को फायर करना पड़ा और आरोपी के पैर में गोली जा लगी. 

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisement

इस मामले पर एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया की 26 वर्षीय अहरणकर्ता सुरेन्द्र उर्फ सागर जालौन जनपद में कदौरा थाना कसबे का रहने वाला है. जिसके पैर में गोली लगी है उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement