उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा में उपचुनाव के लिए सभी पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. प्रयागराज की फूलपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में भी बीजेपी-सपा और बसपा उम्मीदवार के बीच मुख्य मुकाबला है. तीनों दलों के उम्मीदवारों की संपत्ति की बात करें तीनों उम्मीदवारों के पास करोड़ों की संपत्ति है.
बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल है गाड़ियों के शैकीन
इसमें सबसे पहले नंबर पर पर बीजेपी की दीपक पटेल है इसकी जानकारी नामांकन पत्र में दाखिल हलफनामे में भी दी गई है, दीपक पटेल महंगी कारों की शौकीन है उनके पास दो फॉर्च्यूनर एक मर्सिडीज़ बेंज कार है,उनकी पत्नी ऋचा सिंह पटेल के पास एमजी ग्लोस्टर कार है इसके अलावा उनके पास यूएसए की कोल्ड पिस्टल है.
दीपक पटेल लगभग 23 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ,जबकि पत्नी के पास करीब डेढ करोड रुपए की संपत्ति है इनके पास 22 लाख रुपए के सोने तथा 1 किलो चांदी के जेवर हैं.
यह भी पढ़ें: उपचुनाव: मझवां सीट पर BJP-SP में रोचक मुकाबला, क्या पिता की हार का बदला ले पाएंगी ज्योति बिंद?
सपा के मुजतबा सिद्दीकी असलहों के भी शौकीन
अब बात करते हैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के बारे में. मुजतबा सिद्दीकी असलहों और गाड़ियों की शौकीन है उनके पास करीब 40 लाख रुपए की एक फॉर्च्यूनर कार और एक आई 10 मैग्ना कार है. इनके पास एक पिस्टल भी है और उनकी असलहों की एक शॉप भी है वही वो एक पेट्रोल पंप के मालिक भी है जो फ़ूलपुर में ही है.
इनके पास करीब 100 ग्राम सोने के जेवरात हैं और शेयर बाजार में भी उन्होंने काफी पैसा लगाया है सबसे बड़ी बात है कि वो एक करोड़ 28 लाख रुपए के बैंक के कर्जदार भी बताए जाते है.
बसपा उम्मीदवार के पास नही है कोई वाहन
बसपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने जो हलफनामा दाखिल किया है उसके मुताबिक उनके पास 9 लाख 50 हज़ार रुपये की सम्पत्ति हैं जबकि पत्नी के पास 2 लाख 49 हज़ार रुपये हैं,वहीं चल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 30.43 लाख रुपए हैं जबकि पत्नी के पास 34.31 लाख रुपए हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: कुंदरकी सीट जातीय समीकरण, जानें वोट ध्रुवीकरण से किसे हो सकता है फायदा
वहीं एक बच्चे के नाम 2.74 और दूसरे बच्चे के नाम 12.79 लाख की चल संपत्ति है. वह कॉलेज और पेट्रोल पंप के संचालक भी है. खास बात है कि इन दोनों के नाम कोई चार पहिया वाहन नहीं है. आपको बता दें की चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को 40 लाख रुपए खर्च करने की सीमा तय की है. अब देखना होगा की चुनाव लड़ रही है प्रत्याशी इस चुनाव में कितना खर्च करते हैं.