scorecardresearch
 

एक-दो नहीं पानी की टंकी में रेंग रहे थे 25 सांप, इटावा के गांव में फैली दहशत, रेस्क्यू में छूटे वन विभाग के पसीने

इटावा स्थित एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सरकारी ट्यूबवेल की पानी की टंकी में एक साथ करीब दो दर्जन अजगर सांप निकल आए. इतने सारे सांपों को देख लोगों के होश उड़.

Advertisement
X
इटावा के गांव में निकले दर्जनों सांप
इटावा के गांव में निकले दर्जनों सांप

यूपी के इटावा स्थित एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सरकारी ट्यूबवेल की पानी की टंकी में एक साथ करीब दो दर्जन अजगर सांप निकल आए. इतने सारे सांपों को देख लोगों के होश उड़. ग्रामीण खेतों में जाने से भी डरने लगे. बाद में वन विभाग की टीम को सूचना दी गई, जिसने बड़ी सावधानी से अजगरों को रेस्क्यू किया और फिर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. पानी की टंकी गहरी थी, इसलिए टीम को रेस्क्यू में काफी मुश्किल हुई. 

पूरा मामला इटावा के तहसील चकरनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाली गोपालपुर का है. यहां ट्यूबवेल की पानी की टंकी में दो दर्जन अजगर को देखकर ग्रामीण सकते में आ गए. डर की वजह से वह अपने खेतों पर भी नहीं जा रहे थे. इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उसने पानी की टंकी से 24 अजगर सांपों का रेस्क्यू किया. इनके बीच में एक बेहद जहरीला करैत सांप भी था. 

बताया जा रहा है कि चंबल सेंचुरी क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सांपों को रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद गांववालों ने राहत की सांस ली. फिलहाल, पकड़े गए सभी सांपों को रेस्क्यू टीम ने चंबल सेंचुरी के प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया है. 

ग्रामीण अजय मिश्रा ने बताया कि गांव के लोग इतने डरे हुए थे कि वो खेतों पर काम करने नहीं जा रहे थे. क्योंकि, इतनी बड़ी संख्या में सांपों को उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. अजगर के बीच में एक जहरीला सांप करैत भी था, उसे भी रेस्क्यू किया गया.

Advertisement

वहीं, रेस्क्यू करने वाले वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने बताया कि पानी की टंकी लगभग 10 फीट गहरी थी. यहां से सांपों को निकालना एक बड़ा चुनौतीपूर्ण काम रहा है. लेकिन बड़ी सावधानी से एक-एक करके सांप बाहर निकाले गए. 24 अजगर और एक जहरीला करैत पानी की टंकी से निकला है. अजगर इतने खतरनाक नहीं होते हैं, लेकिन करैत सांप बहुत जहरीला होता है. उसके काटने से किसी की भी मृत्यु हो सकती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement