scorecardresearch
 

नोएडा में 'ऑपरेशन तलाश'... 5 वर्षों के अपराधों का खुलासा, 566 अपराधियों की पहचान

नोएडा पुलिस ने 2-5 जनवरी तक 'ऑपरेशन तलाश' अभियान चलाकर 1000 से अधिक संदिग्धों का सत्यापन किया, जिसमें 566 अपराधियों की पहचान हुई. इन अपराधियों में कई अन्य जनपदों और प्रदेशों से हैं. एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटरों को उनके जिलों में नोटिस भेजा जाएगा. 129 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की योजना भी बनाई गई है.

Advertisement
X
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा.
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा.

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अपराध पर लगाम कसने के लिए 2 जनवरी से 5 जनवरी तक 'ऑपरेशन तलाश' चलाया. यह अभियान जिले में पिछले पांच वर्षों में हुई चोरी और अन्य अपराधों की विस्तृत जानकारी जुटाने और अपराधियों की धरपकड़ के उद्देश्य से शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की.

1000 से अधिक संदिग्धों का सत्यापन

दरअसल, अभियान के दौरान नोएडा पुलिस ने 1000 से अधिक संदिग्ध लोगों की जांच की. इनमें से 566 अपराधियों की पहचान की गई, जिनमें से अधिकांश अन्य जनपदों और प्रदेशों के निवासी हैं. इन अपराधियों की वर्तमान स्थिति की जांच के बाद पुलिस ने संबंधित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- नोएडा में Rapido चालक ने महिला शेफ से की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की सख्त नजर

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अन्य जनपदों से नोएडा में रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इन अपराधियों को उनके जिलों में नोटिस भेजा जाएगा. इस कदम का उद्देश्य उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखना और गैरकानूनी कार्यों पर रोक लगाना है.

गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की योजना

Advertisement

पुलिस ने 'बीएनएस' (बैकग्राउंड निगरानी सिस्टम) के तहत 129 अपराधियों को चिह्नित किया है. इन पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस सख्ती से क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की योजना है.

सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की पहल

'ऑपरेशन तलाश' पुलिस की अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी पहल है. यह अभियान न केवल जिले में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने में सहायक होगा, बल्कि अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में भी कारगर सिद्ध होगा. नोएडा पुलिस की यह पहल नागरिकों के बीच सुरक्षा और भरोसा कायम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement