ग्रेटर नोएडा के एक नामी अस्पताल में बच्ची के मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब बच्ची के पिता ने थाना बीटा-2 में अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पिता का आरोप है कि एनेस्थिया की ओवरडोज देने से बच्ची की मौत हुई है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, बीटा-2 थाना क्षेत्र के एडब्ल्यूएचओ हाऊसिंग सोसाइटी में रहने वाले सतेंद्र यादव आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं. उनकी डेढ़ साल की बेटी को घर पर खेलते समय नाक पर चोट लग गई थी.
इलाज लिए पिता ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में एनेस्थीसिया की ओवर डोज होने की वजह से बच्ची की मौत हुई है.
डॉक्टर ने कहा प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ेगी
सतेंद्र ने बताया, "अस्पताल में बेटी को इलाज के लिए भर्ती करवाया था. डॉक्टर ने कहा कि चोट के निशान ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ेगी. इसके बाद डॉक्टर बेटी को सर्जरी रूम में ले गए. सर्जरी के बाद बेटी को देखा, तो वह बेहोश थी. बहुत देर तक होश नहीं आने के बाद डॉक्टरों ने बेटी को दोबारा आईसीयू में शिफ्ट किया."
बाद में बोले- हार्ट अटैक से हो गई बच्ची की मौत
बच्ची के पिता ने आगे बताया, "इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि हार्ट अटैक आने की वजह से बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, हॉस्पिटल के जानकार लोगों ने हमें बताया कि सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया की हैवी डोज देने की वजह से बच्ची की मौत हुई है."
मामले में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया, "सत्येंद्र यादव की तहरीर पर ग्रेटर नोएडा के एक नामी अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पिता का आरोप है कि इलाज के दौरान लापरवाही से उनकी बेटी की मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."