scorecardresearch
 

Kaushambi: गर्भवती महिला से नर्स ने की 1500 रुपये की डिमांड, वीडियो वायरल होते ही CMO ने दिए जांच के आदेश

कौशांबी में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. आरोप है कि सिराथू सीएचसी अस्पताल में तैनात एक स्टाफ नर्स ने डिलीवरी कराने के लिए परिजनों से 1500 रुपये की डिमांड की. इसके बाद महिला के परिजनों ने नर्स को 1000 रुपये दे दिए. इस दौरान महिला के परिजनों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.

Advertisement
X
वीडियो ग्रैब.
वीडियो ग्रैब.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. आरोप है कि सीएचसी में तैनात एक नर्स ने गर्भवती महिला से डिलीवरी के एवज में 1000 रुपये रिश्वत ली. वीडियो वायरल होने के बाद CMO ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, वीडियो महीने भर पहले का बताया जा रहा है. मगर, गुरुवार 18 जनवरी को सोशल मीडिया वायरल हुआ है. 

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जनपद के मदागंज घोष गांव की रहने वाली पूनम देवी डिलीवरी कराने के लिए सिराथू CHC गई थी. वहां मेडिकल स्टाफ ने भर्ती कर लिया. इसके बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया. आरोप है कि सिराथू सीएचसी अस्पताल में तैनात एक स्टाफ नर्स ने डिलीवरी कराने के लिए परिजनों से 1500 रुपये की डिमांड की.  

नर्स को 1000 रुपये देते परिजनों ने बनाया वीडियो

इसके बाद महिला के परिजनों ने स्टाफ नर्स को 1000 रुपये दे दिए. इस दौरान महिला के परिजनों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ऐसे न जाने कितने लोगों से पैसो की डिमांड की जाती होगी. 

देखें वीडियो...

CMO ने दिए जांच के आदेश

Advertisement

सीएमओ सुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा कि एक नर्स महिला से रुपये ले रही है. मामले में एक जांच टीम गठित की है. इसमें एडिशनल सीएमओ डॉक्टर एसके झा और डिप्टी सीएमओ केडी सिंह को नामित किया गया है. तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी नर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement