उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज परिसर में सोमवार को 26 साल की नर्स ने आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मृतका की पहचान आरती देवाल के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आरती ने वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स पूरा किया था और वहीं नौकरी कर रही थी. वह कॉलेज परिसर में बने एक घर में अकेली रहती थी.
सोमवार को जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो उसके सहयोगी उसे देखने उसके आवास पर पहुंचे. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां आरती का शव मिला.
शुरुआती जांच के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि आरती ने अत्यधिक मात्रा में एनेस्थीसिया लेकर आत्महत्या की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के पीछे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है.
पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरती ने यह जानलेवा कदम क्यों उठाया. फिलहाल उसके मोबाइल फोन और कमरे की तलाशी ली जा रही है ताकि कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग मिल सके. पुलिस परिजनों और सहकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की पृष्ठभूमि का पता चल सके.