उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी एसटीएफ (UPSTF) ने चिनहट थाना क्षेत्र से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों की न्यूड तस्वीर बनाकर उन्हें इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. आरोपी के पास से लड़कियों की चैटिंग के स्क्रीनशॉट, लड़कियों की न्यूड तस्वीर और कई जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी एआई/डीपफेक (AI/Deepfake) के जरिए लड़कियों की न्यूड तस्वीर बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था. इसके बाद लड़कियां डर जाती थी. फिर आरोपी लड़कियों से मोटी रकम वसूल करता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रब्बानी के रूप में हुई है. वह बाराबंकी जिले का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का UPSTF ने किया भंडाफोड़, ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करते थे ठगी
रब्बानी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार आरोपी के पास से लड़कियों की चैटिंग के स्क्रीनशॉट, लड़कियों की न्यूड तस्वीर और कई जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं. एसटीएफ ने आरोपी रब्बानी को चिनहट थाने से 500 से 700 मीटर दूर लखनऊ के मटियारी चौराहे से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की गिरफ्त में आए आरोपी रब्बानी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.