scorecardresearch
 

साहिल से भी ज्यादा किसी और को चाहती थी मुस्कान ! मां ने खुद बताई एक-एक सच्चाई

सौरभ की मौत के पीछे सबसे बड़ा नाम है मुस्कान का. जिस पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी. लेकिन अब नया खुलासा यह हुआ है कि मुस्कान किसी और को भी बहुत मानती थी. इसका खुलासा खुद मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने किया. उनके अनुसार, इसी वजह से मुस्कान इस तरह की बातें कर रही है और झूठ बोल रही है. 

Advertisement
X
मुस्कान साीहल से भी ज्यादा किसी और को चाहती थी.
मुस्कान साीहल से भी ज्यादा किसी और को चाहती थी.

मेरठ का सौरभ मर्डर केस फिल्मी कहानियों से भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. सौरभ की मौत के पीछे सबसे बड़ा नाम है मुस्कान का. जिस पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी. लेकिन अब नया खुलासा यह हुआ है कि मुस्कान किसी और को भी बहुत मानती थी. 

वह कौन है, जिसे मुस्कान सबसे ज्यादा चाहती थी

इसका खुलासा खुद मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने किया. उनके अनुसार, मुस्कान सबसे ज्यादा प्यार अपनी मौसी से करती थी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. मां का दावा है कि मुस्कान उनके निधन के बाद मानसिक रूप से काफी टूट गई थी. वह उसे ही अपनी मां की तरह ही मानती थी. इसलिए वह इस तरह से बोल रही है. उसके दिमाग में यह छवि आ गई है कि मेरी मां सौतेली है. मुस्कान की मां कविता का कहना है कि उनकी बेटी उनको लेकर भी झूठ बोल रही है. 

सौरभ का परिवार क्या कहता है?

सौरभ के परिवार ने इस हत्याकांड के पीछे मुस्कान और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया है. वही मुस्कान के माता-पिता ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. मुस्कान के पिता का कहना है कि उन्होंने कोई पैसे नहीं लिए. उनके अनुसार, सौरभ ने अगर कोई पैसे दिए थे, तो वह बैंक खाते के जरिए ही दिए होंगे, जिसकी जांच की जा सकती है. उन्होंने दावा किया कि अपना पुराना मकान बेचकर नया घर लिया है और इस पूरे मामले में कोई आर्थिक लेन-देन नहीं हुआ.

Advertisement

गिनाया पैसाें का हिसाब

मुस्कान की मां का कहना है कि मेरे एकाउंट  या मेरे पति के अकाउंट में कोई पैसे नहीं आए. हां, हमारे बेटे के एकाउंट में सौरभ ने जरूर एक लाख भेजे थे. पुलिस को हमने इसके सभी कागजात दे दिए हैं . मां का कहना है कि  सौरभ ने कई बार कहा था कि अपना एकाउंट नंबर दे दीजिए , सौरभ कह रहा था कि मैं कैश पैसे लेकर नहीं आ सकता क्योंकि मेरे एक दोस्त 10 लाख रुपए लेकर आ रहा था तो उसका पैसे जब्त हो गए. सौरभ के बार-बार कहने पर मैंने अपना एकाउंट नंबर भेजा था लेकिन उसने  पैसे आ पाए. इसके बाद बेटे से बात की तो उसने अपना एकाउंट नंबर भेजा. उसमें ₹100000 आए थे. जिसमें से ₹40000 सौरभ जिस दिन आया था उस दिन ले लिए थे. और उसके बाद बीच-बीस में ₹20000 लिए. जब मेरी बेटी उसका मोबाइल लेकर घूम रही थी तब उसने मैसेज किया था कि मुस्कान के अकाउंट में पैसे डाल दो. तो ₹40000 हमने डाले थे. 

हमें किसी के पैसे की जरूरत नहीं 

मुस्कान की मां कविता कहती है कि हमारी माली हालात खराब नहीं है. हम सर्राफ का काम करते हैं. मेरे पति गोल्ड के कारीगर हैं. सोने की चूड़ियों में बहुत नाम है. इसका काम वह 13-14 साल की उम्र से कम कर रहे हैं. हम 50 लाख रुपए का मकान नहीं ले सकते क्या ? अगर सौरभ 80-90 लाख लाया था तो वह छोटे से कमरे में क्यों रह रहा था.  जब इतना पैसा कमा रहा था तो वह बड़ा काम करता है और हमसे झूठ बोला कि वह नेवी में था. लेकिन अब बात सामने आ रही है कि वह बेकरी में काम करता था. उसने मर्चेंट नेवी का फॉर्म जरूर भरा था . उसने  तो अपनी मां के एकाउंट में ढाई लाख रुपए डाले थे. बाद में उसे लगा कि उसकी मां उसका पैसा वापस नहीं देगी. उसे सब पता था. इसलिए वह हम पर ज्यादा भरोसा करता था. हमें अपना मम्मी पापा मानता था, इसलिए हमारे एकाउंट में पैसे डाले थे. 
 

Advertisement

सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

सौरभ राजपूत हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद हैवानियत की नई परतें खुली हैं. रिपोर्ट में ऐसे खुलासे हुए हैं, जो किसी को भी झकझोर कर रख सकते हैं. हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई थी. शरीर के कई हिस्सों को काट दिया गया था. सौरभ की गर्दन को धड़ से पूरी तरह अलग कर दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सौरभ की मौत का कारण चाकू के वार से हुए गहरे जख्म, अत्यधिक रक्तस्राव और शॉक बताया गया है. यह चोटें इतनी गंभीर थीं कि इनके चलते सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई.

(मेरठ से उस्मान चाैधरी का इनपुट)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement