scorecardresearch
 

चलती ट्रेन में शुरू हुई प्रसव पीड़ा, मुरादाबाद में महिला कांस्टेबल ने प्लेटफॉर्म पर ही कराई सुरक्षित डिलीवरी

बिहार जाने वाली एक ट्रेन में एक महिला अपने पति के साथ सफर कर रही थी. इसी बीच उसे प्रसव पीड़ा उठ गई. जिसके बाद महिला को मुरादाबाद में उतारकर जीआरपी थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल बबीता की मदद से सुरक्षित डिलीवरी कराई गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुधवार को एक महिला ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बच्चे को जन्म दिया. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ गरीब रथ में सफर कर रही थी. इसी दौरान चलती ट्रेन में उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद महिला को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतारा गया.

महिला की हालत देख जीआरपी थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल बबीता दौड़ती हुई मौके पर पहुंचीं. लेकिन महिला की हालत ऐसी थी कि महिला कांस्टेबल ने प्लेटफॉर्म पर ही उसकी डिलीवरी कराने का फैसला लिया.  जिसके बाद महिला आरक्षी ने अन्य महिलाओं की मदद से पर्दे का कवर बनाकर डिलीवरी करवाई. महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराने के लिए जीआरपी की कांस्टेबल बबीता को डीजीपी ने 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है. 

यह भी पढ़ें: तेजस विमानों की डिलीवरी में देरी पर IAF चीफ ने जताई चिंता, बोले- 40 जेट्स का ऑर्डर अभी तक नहीं मिला

जानकारी के मुताबिक 8 जनवरी 2025 को थाना जीआरपी मुरादाबाद को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला यात्री अपने पति के साथ ट्रेन नंबर 14202 गरीब रथ एक्सप्रेस से अमृतसर से हाजीपुर, बिहार की यात्रा कर रही थी. इसी बीच महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. इस सूचना पर तत्काल थाना हाजा से महिला आरक्षी 997 बबीता कुमारी को पुलिस बल के साथ भेजा गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची कांस्टेबल ने महिला यात्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल मुरादाबाद स्टेशन पर उतार लिया.

Advertisement

इस दौरान महिला आरक्षी द्वारा मानवीयता का परिचय देते हुए रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य महिला यात्रियों की मदद से सुरक्षा घेरा बनाकर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही महिला यात्री की डिलीवरी कराई गई. इसके बाद तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से महिला यात्री व नवजात शिशु को जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती करवाया गया. फिलहाल महिला और बच्चे दोनों की हालत ठीक है. 

मुरादाबाद जीआरपी इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया सूचना मिली थी कि महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है. जिसके चलते महिला आरक्षी को मौके पर भेजा गया था. महिला की स्थिति को देखते हुए महिला आरक्षी ने अन्य महिलाओं की मदद से ही प्लेटफॉर्म पर डिलीवरी करवाई. इसके बाद तुरंत बाद महिला को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement