उत्तराखंड के कोटद्वार जंगल में मिली लाश की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है. मृतक की पहचान मुरादाबाद निवासी 56 वर्षीय रविंद्र कुमार के रूप में हुई, जिसकी हत्या उसकी 36 वर्षीय पत्नी रीना सिंधु ने प्रेमी परितोष कुमार के साथ मिलकर की थी. बिजनौर में हत्या के बाद शव को एसयूवी में डालकर कोटद्वार के जंगल में ठिकाने लगाया गया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मकान बना हत्या की वजह
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रीना ने कबूला कि उसका पति रविंद्र मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित पॉश कॉलोनी में बने तीन मंजिला मकान को बेचना चाहता था. यह मकान करीब 3 करोड़ रुपये की कीमत का बताया जा रहा है, जिससे हर महीने अच्छा किराया भी आता था. रीना इस फैसले के खिलाफ थी.
यह भी पढ़ें: 'मेरी मां का मर्डर केस सुलझाओ', CID में एसीपी बने पार्थ से बोला फैन, डिमांड सुन हैरान थे एक्टर
इसी दौरान उसकी मुलाकात फिजियोथेरेपी के बहाने पेशेंट बनकर आने वाले परितोष कुमार से हुई. दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया. इसके बाद रीना ने परितोष के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली. सबसे बड़ी बात रीना ने पति को परितोष को मुंह बोला भाई बताया था. बताया जाता है कि रीना ने पति रविंद्र को पहले बिजनौर में शराब पिलाई उसके बाद उसकी हत्या कर दी. इसके बाद एसयूवी से कोटद्वार के जंगलों में रविंदर को फेंक दिया.
रिश्तों में दरार, लालच बना वजह
रविंद्र मूल रूप से उत्तराखंड के डोईवाला में रहते थे. 2011 में उन्होंने रीना से शादी की थी. उनके दो बच्चे भी हैं. जानकारी के मुताबिक, रविंद्र ने दिल्ली की पुश्तैनी जमीन बेचकर यह आलीशान मकान खरीदा था. मगर समय के साथ उन पर कर्ज बढ़ता गया, कई चेक बाउंस के मामले भी सामने आए. इसी कारण वह घर बेचना चाहते थे, जिससे पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था.
यह भी पढ़ें: सूटकेस की जांच, सोनम के भाई से पूछताछ और फर्जी सिम का खुलासा... राजा मर्डर में क्या लिंक जोड़ रही शिलांग पुलिस
किरायेदारों की चुप्पी, मां का इनकार
फिलहाल इस घर में आरोपी पत्नी रीना की मां रह रही हैं, जो मीडिया से बात नहीं कर रहीं. एक पोर्शन सैलून के तौर पर किराये पर है, जबकि कुछ हिस्से में अन्य किरायेदार मौजूद हैं, जो पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं .