मेरठ में एक युवक की विवाद के बाद धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव मैदपुर का है. जहां गांव के ही रहने वाले दो पक्ष आपस में भीड़ गए. बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले दो लोगों ने सोमवार सुबह शराब पी जिसके बाद दोनों में ईद पर बकरा न बेचने देने के आरोप में कहा सुनी हो गई और मार पीट भी हो गई.
इसके बाद दोनों वहां से चले गए. लेकिन यह बात दोनों पक्ष के परिजनों को लगी तो एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर शाम के समय हमला बोल दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष के लोग आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं इसी बीच एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गया. इस हमले में अफजल नाम का युवक घायल हो गया , जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
आरोप है कि ईद पर एक पक्ष में दूसरे पक्ष का बकरा बिकने नहीं दिया था. इसलिए दोनों पक्षों में विवाद हुआ था और इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है.
मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि मामला थाना क्षेत्र भावनपुर में मेदपुर गांव का है. जहां कल रात दो पक्ष आपस में आमने-सामने भिड़ गए थे. जिसके बाद एक युवक की हत्या कर दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची थी, जांच किया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर प्रकरण में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.