उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें से एक को गोली लगी है. सिविल लाइंस के क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि सोमवार रात जब पुलिस नौचंदी ग्राउंड के पास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उन्हें बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर दो युवक दिखाई दिए.
पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन संदिग्धों ने कथित तौर पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा निवासी वसीम नामक एक अपराधी के पैर में गोली लग गई.
यह भी पढ़ें: मेरठ में कांवड़ सेवा शिविर के बाहर दिनदहाड़े फायरिंग, पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली
अधिकारी ने बताया कि उसके साथी लिसाड़ी गेट क्षेत्र के ही पुदीने वाला खेत निवासी सरताज को मौके पर ही पकड़ लिया गया. तिवारी ने बताया कि वसीम और सरताज दोनों के खिलाफ चोरी, सेंधमारी और अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: मेरठ: बॉथरूम में उठा सीने में दर्द, कलेक्ट्रेट में तैनात 29 साल के क्लर्क की हार्ट अटैक से मौत
उनके खिलाफ नौचंदी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन, एक अवैध देसी तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है. मामले की आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक महिला से लूटी गई मोबाइल को भी बरामद कर लिया है.