मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से हत्या और लूट का आरोपी बंदी मुसाहिद फरार हो गया. यह गंभीर लापरवाही सहारनपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. मुसाहिद पर महिलाओं के वेश में लूट करने वाले गैंग से जुड़े होने का आरोप है. 7 फरवरी 2024 को गंगोह के वसीम की हत्या के मामले में मुसाहिद को 15 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था. वह सहारनपुर जिला जेल में बंद था.
कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे मुसाहिद को 24 मार्च 2025 को इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उसकी निगरानी के लिए दारोगा राजकुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, आदित्य, देवेंद्र और कांस्टेबल नितिन को तैनात किया गया था.
हत्या और लूट का आरोपी बंदी मुसाहिद फरार
18 जून की रात मुसाहिद वार्ड नंबर 10 में हथकड़ी लगे बेड पर मौजूद था. पुलिसकर्मी उसे सोता छोड़कर खुद भी सो गए. लेकिन 19 जून की सुबह वह गायब मिला. पुलिसकर्मियों ने पहले खुद उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. जब मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया तो एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने लापरवाही मानते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया
इस घटना पर एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आरोपी ने खुद को बीमार बताकर अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से भागने की योजना बनाई. इस मामले में मेरठ के संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश जारी है.