scorecardresearch
 

'बसपा अब कभी नहीं लड़ेगी उपचुनाव, EVM के जरिये हो रही फर्जी वोटिंग', UP के नतीजों पर बोलीं मायावती

उत्तर प्रदेश के उप चुनाव नतीजों को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम के जरिये फर्जी वोट डाले जा रहे हैं और हमारी पार्टी अब कोई उप चुनाव नहीं लड़ेगी.

Advertisement
X
पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती
पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती

उत्तर प्रदेश के उप चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद मायावती ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी अब कभी उप चुनाव नहीं लड़ेगी. मायावती ने EVM पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके जरिए फर्जी मतदान हो रहा है और बसपा को कमजोर करने की साजिश की जा रही है.

मायावती ने कहा कि उप चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ और लोगों में EVM के गलत इस्तेमाल की चर्चा हो रही है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीएसपी को कमजोर करने की साजिश हो रही है और विरोधी अपना वोट ट्रांसफर करा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आकाश आनंद और सतीशचंद्र मिश्रा... बीच चुनाव मायावती ने 2 फैसलों से चौंकाया, क्या हैं मायने?

संभल की घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार- मायावती

संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर मायावती ने कहा कि इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है. उन्होंने संभल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मुरादाबाद मंडल में तनाव बना हुआ है. मायावती ने चुनाव आयोग से फर्जी वोटिंग रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की.
 
उन्होंने कहा, 'EVM और फर्जी मतदान लोकतंत्र पर बहुत बड़ा खतरा है. जबतक चुनाव आयोग इस पर कोई फैसला नहीं कर देता हमारी पार्टी BSP आगे से कोई भी उप चुनाव नहीं लड़ेगी.' उन्होंने बसपा समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि बीएसपी समर्थक बकहावे में न आएं, एकजुट रहें और विरोधियों से सावधान रहें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और...', सपा-बीजेपी की काट में मायावती का नया नारा 

आपको बता दें कि बसपा का यूपी के उपचुनाव में बहुत ही बुरा प्रदर्शन रहा. कुंदरकी और मीरापुर में उसके उम्मीदवार जमानत तक नहीं बचा सके, वहीं कटेहरी और मझंवा में ही उसके उम्मीदवार क्रमश 18.23 और 17.32 फीसदी मतदान हासिल कर पाए. उपचुनाव की खास बात यह रही कि मायावती खुद भी प्रचार करने जमीन पर नहीं उतरी और ना ही बसपा का कोई बड़ा नेता उपचुनाव के प्रचार में दिखा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement