scorecardresearch
 

वृंदावन: इस्कॉन मंदिर में करोड़ों का दान घोटाला, रसीद बुक लेकर फरार हो गया कर्मचारी

यूपी के वृंदावन में इस्कॉन मंदिर में करोड़ों का दान घोटाला सामने आया है. मंदिर का एक कर्मचारी करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया है. मामले में पुलिस से शिकायत की गई है. आरोप है कि मुरलीधर दास दान में मिले करोड़ों रुपए और रसीद बुक को लेकर फरार हो गया.

Advertisement
X
इस्कॉन मंदिर के कर्मचारी ने किया घोटाला (प्रतीकात्मक फोटो)
इस्कॉन मंदिर के कर्मचारी ने किया घोटाला (प्रतीकात्मक फोटो)

वृंदावन में स्थित इस्कॉन मंदिर में दान घोटाला सामने आया है. यहां मंदिर से करोड़ों रुपये लेकर एक कर्मचारी फरार हो गया है. मंदिर प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आरोपी कर्मचारी की तलाश की जा रही है.

मंदिर के मेंबरशिप डिपार्टमेंट में तैनात कर्मचारी पर आरोप है कि उसने श्रद्धालुओं द्वारा दान में दिए गए करोड़ों रुपए हड़प लिए और रसीद बुक लेकर फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने पर मंदिर प्रबंधन ने कर्मचारी के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में FIR दर्ज कराई है.

मामले की जांच की जा रही है

मामला सामने आने के बाद वहां के लोगों में हड़कंप मच गया. मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार कर्मचारी की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि कर्मचारी की लोकेशन ट्रैस की जा रही है और आस-पास की गतिविधियों पर नजर रख रही है. इसके अलावा पुलिस मंदिर प्रबंधन के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. 

यह भी पढ़ें: वृंदावन: पत्थर के हाथी से टपक रहे AC के पानी को चरणामृत समझकर पीते रहे श्रद्धालु, बांके बिहारी मंदिर का VIDEO वायरल

Advertisement

मंदिर के CFO विश्वनाथ दास ने वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी है. आरोप है कि मुरलीधर दास दान में मिले करोड़ों रुपए और रसीद बुक को लेकर फरार हो गया. मुरलीधर दास को इस्कॉन मंदिर में दान दाताओं को दान की रसीद देने के लिए नियुक्त किया गया था.

इस बारे में एसपी सिटी अरविंद कुमार ने कहा, 'वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में मेम्बरशिप डिपार्टमेंट में 32 रसीदों में हुई दान के मामले में गड़बड़ियों के मामले में जांच के उपरांत पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में जल्दी ही आरोपी मुरलीधर दास को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इन रसीदों में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी का अनुमान है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement