उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के सिमौली गांव में रविवार को एक किसान के घर में एक के बाद एक कई सांप निकले तो हड़कंप मच गया. इनकी संख्या लगभग 50 से 52 बताई जा रही है. इतनी तादाद में सांपों को देखकर परिवार में दहशत फैल गई और उन्होंने सभी सांपों को मार दिया. इतने के बाद भी परिवार ने इस घटना की सूचना वन विभाग को नहीं दी. देर रात तक सांपों का निकलने का सिलसिला जारी था. DFO राजेश कुमार ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.