आगरा के चर्चित मानव शर्मा आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. टीसीएस कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में आरोपी पत्नी निकिता शर्मा और उसके पिता निपेंद्र शर्मा को आखिरकार पुलिस ने 39 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों फरार आरोपी गुजरात के अहमदाबाद जिले में छिपे हुए थे, जहां से आगरा पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर आगरा लेकर आई. बता दें कि 24 फरवरी की सुबह डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा का शव फांसी पर लटका मिला था.
घटना के एक दिन पहले, 23 फरवरी को वह मुंबई से लौटकर अपनी पत्नी निकिता को उसके मायके बरहन गांव छोड़कर आए थे. इसके बाद 24 फरवरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर खुदकुशी कर ली थी. यह मामला तब तक रहस्य बना रहा जब तक मानव की बहन आकांक्षा ने उसका मोबाइल अनलॉक नहीं किया. फोन में मिला वीडियो आत्महत्या का सबूत माना गया.
हाई कोर्ट से नहीं मिली थी राहत
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने निकिता शर्मा, उसके पिता निपेंद्र, मां और बहन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होने के बाद निकिता और उसके पिता 28 फरवरी की सुबह फरार हो गए थे. पिता ने प्रयागराज हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली.
पुलिस ने रखा था 10-10 हजार का इनाम
इस बीच पुलिस ने निकिता की मां और बहन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. निकिता और उसके पिता की गिरफ्तारी के लिए दस-दस हजार रुपये का इनाम भी पुलिस ने घोषित कर रखा था. एएसपी सदर विनायक भोसले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहमदाबाद में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
कोर्ट के गैर-जमानती वारंट के तहत शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. अब पुलिस निकिता से पूछताछ कर रही है जिससे यह जानने की कोशिश की जाएगी कि फरारी के दौरान वो कहां-कहां रही, मानव से आखिरी बातचीत में क्या हुआ और क्या उसने मानव को किसी कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी.