scorecardresearch
 

महिलाओं के कपड़ों में मिला शख्स, बंधे थे हाथ-पैर... गाजियाबाद की अजीबोगरीब घटना, पुलिस ने बताया क्या है सच

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक बेहद चौंकाने वाली और अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक शख्स अपने घर में महिलाओं के कपड़ों में मिला था. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. इस घटना ने आसपास सनसनी फैला दी. सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. जब सच्चाई सामने आई तो सब हैरान रह गए.

Advertisement
X
गाजियाबाद में लूट की अजीबोगरीब घटना का खुलासा. (Photo: AI)
गाजियाबाद में लूट की अजीबोगरीब घटना का खुलासा. (Photo: AI)

यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक चौंकाने वाली लूट की घटना का खुलासा हुआ है, जो अंत में पूरी तरह से फर्जी निकली. साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर में रहने वाले विनोद राय ने पुलिस को बताया कि उनके घर में एक महिला और एक पुरुष मदद के बहाने घुस आए थे. विनोद ने कहा कि उन दोनों ने मुझे पहले बेहोश किया, फिर महिला के कपड़े पहना दिए और फिर 20 हजार रुपये कैश लूटकर फरार हो गए.

विनोद राय ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उसे बंधक बनाया और लूट के बाद महिलाओं के कपड़े पहना दिए थे. होश में आने पर शोर किया तो पड़ोसी मौके पर आ गए. पड़ोसी जब घर आए तो उस समय हाथ-पैर बंधे हुए थे. इसके बाद विनोद ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया और अपने साथ हुई लूट की घटना की बात लिखी. फोटो में विनोद महिलाओं के कपड़े पहने हुए था.

जैसे ही यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो जांच शुरू की गई. प्रारंभिक जांच में ही कई अनसुलझे सवाल सामने आए. पुलिस को संदेह हुआ कि यह मामला लूट का नहीं हो सकता, क्योंकि घटना के कई पहलू मेल नहीं खा रहे थे.

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने वाला एनकाउंटर में ढेर, 10 मिनट में लूट ले गए थे 2 करोड़ के गहने

Advertisement

पुलिस का कहना है कि पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई लूट की यह कहानी पूरी तरह से फर्जी थी. विनोद राय ने खुद अपने साथ यह ड्रामा रचा था. इसके पीछे की वजह यह थी कि उसके बेटे ने एक फाइनेंस कंपनी से ₹60,000 का लोन लिया था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था. फाइनेंस कंपनी द्वारा लगातार वसूली के लिए फोन किए जा रहे थे और यहां तक कि जेल भेजने की धमकियां भी दी जा रही थीं.

जांच में लूट की कहानी निकली फर्जी

विनोद राय ने फाइनेंस कंपनी के दबाव से बचने के लिए खुद लूट की फर्जी कहानी रच डाली. उसने पहले खुद महिलाओं के कपड़े पहने और श्रृंगार किया, फिर अपने हाथ-पैर बांधकर शोर मचाया, ताकि पड़ोसियों को बुलाया जा सके और लूट की घटना सच्ची लगे. उसका मकसद था कि लूट का बहाना बनाकर वह फाइनेंस कंपनी को दिखा सके कि वह फिलहाल लोन नहीं चुका सकता.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जांच के बाद पुलिस ने विनोद राय को हिरासत में ले लिया और मामले की पूरी सच्चाई सामने आ गई. साहिबाबाद के एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि राय का बेटा लोन नहीं चुका पा रहा था और उसे जेल जाने का डर था. इसके चलते विनोद राय ने यह साजिश रची. पुलिस ने विनोद राय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आगे की पूछताछ जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement