scorecardresearch
 

सस्पेंड हुआ कांस्टेबल, गुस्से में ऑफिस के कंप्यूटर से डिलीट किया ढेर सारा सरकारी डेटा, FIR दर्ज

लखनऊ में एक सस्पेंडेड कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. यातायात निदेशालय के IT सेल मे तैनात सस्पेंड हुए कांस्टेबल अजय शर्मा ने दफ्तर के सिस्टम से 116 वाहनों के चालान डिलीट कर दिए.

Advertisement
X
 कांस्टेबल ने सरकारी कंप्यूटर से डिलीट किया जरूरी डेटा (ai image)
कांस्टेबल ने सरकारी कंप्यूटर से डिलीट किया जरूरी डेटा (ai image)

कई बार देखने को मिलता है कि नौकरी से निकाले जाने पर किसी ने मालिक के बिजनेस का नुकसान किया हो या फिर गुस्से में आकर अपनी कंपनी में किसी तरह की लूट कर दी हो.लेकिन हाल में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक सरकारी कर्मचारी ने भी कुछ ऐसा ही कर डाला.

यहां एक सस्पेंडेड कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. यातायात निदेशालय के IT सेल मे तैनात सस्पेंड हुए कांस्टेबल अजय शर्मा ने दफ्तर के सिस्टम से 116 वाहनों के चालान डिलीट कर दिए. इसकी जानकारी मिलने पर IT सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर आनन्द कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अजय के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है.

अजय पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने मे BNS की धारा 319(2),318(4) और भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम 7 व 13 के तहत FIR दर्ज हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हाल में नौकरी से निकाले जाने पर बदला लेने का एक और मामला सामने आया था. राजस्थान के जयपुर में गलता गेट और ज्योति नगर में व्यापारियों से मांगी गई 2-2 करोड़ की रंगदारी के मामलों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ.

Advertisement

यहां सिक्योरिटी इंचार्ज की नौकरी से निकालने पर एक शख्स ने उसी व्यापारी को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फोन कर के 2 करोड़ की फिरौती मांगी. लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो सब हैरान रह गए.एसआईटी ने जांच की तो पता चला कि ये सभी कॉल किसी एप के जरिए हुए हैं. इसके बाद तकनीकी आधार पर जांच करके आरोपी सौरभ सिंह को पुलिस ने दबोच लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement