scorecardresearch
 

लखनऊ: बारात में बवाल काटने वाले छात्रों पर एक्शन की तैयारी, CCTV से हुई पहचान; यूनिवर्सिटी ने जारी किया ये फरमान

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं. अब पुरुष छात्रावास में रात 10 बजे और महिला छात्रावास में रात 8 बजे तक दाखिल होने का समय तय किया गया है.

Advertisement
X
लखनऊ की शादी में बवाल, पीड़ित पहुंचे पुलिस के पास
लखनऊ की शादी में बवाल, पीड़ित पहुंचे पुलिस के पास

लखनऊ के हसनगंज में बारात में बवाल काटने वाले 12 छात्रों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. आरोप है कि बवाल करने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन छात्रों की पहचान की है और छात्रावास वार्डन को नोटिस जारी कर ब्यौरा मांगा है.

दरअसल, बारातियों पर हमले के मामले में दूल्हे के पिता मनोज सोनकर और दुल्हन के पिता रिंकू सोनकर ने पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर से मुलाकात की थी और आरोपित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसपर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें आश्वस्त किया कि आरोपित छात्रों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

सूत्रों के मुताबिक, कमिश्नर ने डीसीपी सेंट्रल से बात कर आरोपित छात्रों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा. जिसके बाद पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज व वीडियो खंगाले और करीब दर्जन भर छात्रों को चिह्नित किया, जो बारात में उपद्रव करने में शामिल थे. 

इस बीच लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं. अब पुरुष छात्रावास के विद्यार्थियों को रात 10 बजे और महिला छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को रात 8 बजे तक दाखिल होने का समय तय किया गया है. छात्र-छात्राओं को रोजाना रात में अटेंडेंस रजिस्टर पर अपने दस्तखत भी करने होंगे. यदि कोई छात्र तय समय में नहीं आता है या अटेंडेंस रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी या जुर्माना लगाया जाएगा. 

Advertisement

इसके अलावा विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित छात्रावासों में सख्ती बढ़ा दी गई है. कुलानुशासक की ओर से 5 सदस्यीय टीम गठित की गई है. यह टीम छात्रावास में औचक निरीक्षण करेगी. वहीं, छात्रावासों के निकट पुलिस ने पहरा देना भी शुरू कर दिया है और पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.  

दरअसल, बीते सोमावर को लखनऊ में एक विवाह समारोह के दौरान जमकर बवाल हुआ था. लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शादी समारोह में गदर काट दिया था. आरोप लगा कि छात्र बिना बुलाए शादी में खाना खा रहे थे, टोकने पर मारपीट पर उतारू हो गए. देखते ही दर्जनों छात्र और आ गए, जिन्होंने शादी को जंग का मैदान बना दिया. 

पूरा मामला आईटी चौराहे के पास रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज का है. आरोप है कि मौके पर फायरिंग और बमबाजी भी की गई. समारोह में आई महिलाओं के साथ अभद्रता और लूटपाट का भी आरोप लगा है. कई मेहमान चोटिल हो गए. घटना से वर-वधू पक्ष सदमे में है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement