scorecardresearch
 

अचानक बिगड़ी तबीयत... पीठ सहलाता साथी, लखनऊ पुलिस की कस्टडी में मौत का Video

लखनऊ के चिनहट थाने में बंद मोहित पांडे की पुलिस हिरासत में मौत का मामला गरमा गया है. मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वहीं, अब मोहित पांडे का थाने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
मोहित पांडे
मोहित पांडे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में बंद मोहित पांडे की पुलिस हिरासत में मौत का मामला गरमा गया है. इसी बीच चिनहट थाने के लॉकअप का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि मोहित पांडे के हाथ पैर ऐंठने लगे तो हवालात में ही बगल में बैठा युवक बिगड़ती तबीयत देख पीठ पर हाथ से सहला रहा है. वहीं, लॉकअप के गेट पर बैठे एक युवक ने पानी की बोतल दी, जबकि दूसरे ने पहरे पर खड़ी महिला कांस्टेबल को दी सूचना.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने ड्यूटी मुंशी को सूचना दी. हालांकि, इसके बाद क्या हुआ? मोहित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया या नहीं? लेकिन  परिजनों का आरोप है कि मोहित के साथ लॉकअफ में मारपीट की गई. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन जब थाने पहुंचे तो उन्हें मोहित से मिलने भी नहीं दिया गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने परिवार को सूचना दी कि मोहित को लोहिया अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है. 

मोहित की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद मोहित की मां तपेश्वरी देवी की शिकायत पर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. 

Advertisement

शुक्रवार रात को लाया गया था थाने

मोहित पांडे की मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मोहित पांडे को चिनहट थाने पर शुक्रवार रात 10:56 बजे लाया गया था. रात भर थाने में रखने के बाद दोपहर 1.05 पर पुलिस ने दिखाई उसकी गिरफ्तारी

बिना लिखा पढ़ी के थाने में रखने का आरोप

जानकारी के मुताबिक पुलिस शांति भंग की आशंका में मोहित और उसके भाई को गिरफ्तार दिखाकर कोर्ट में ले जाने वाली थी. रात भर मोहित और उसके भाई को बिना लिखा पढ़ी के चिनहट थाने के लॉकअप में रखा गया था. 

यह भी पढ़ें: नवाबों के शहर लखनऊ से करें राजस्थान के मशहूर पर्यटन स्थलों की सैर, IRCTC ने लॉन्च किया हवाई टूर पैकेज, इस तरह करें बुकिंग
 
मोहित और उसके भाई को इसलिए थाने ले गई थी पुलिस

शुक्रवार को बच्चों के झगड़े में विवाद के बाद पुलिस ने मोहित पांडे और उनके भाई शोभाराम को हिरासत में लिया था. शनिवार को कोर्ट ले जाने के दौरान मोहित की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement