उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित विधायक निवास (ओसीआर बिल्डिंग) से दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है. चोर विधायक निवास परिसर के अंदर दाखिल हुआ और एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विजय कुमार नामक युवक की मोटरसाइकिल बिल्डिंग के कमरे के बाहर खड़ी थी, जिसे चोर चुपचाप लेकर फरार हो गया. वारदात के दौरान की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर चोर की तलाश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज चेक कर जानकारी जुटाई जा रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर ने टोपी और मास्क लगा रखा है. वह पहले इधर-उधर देखता है, फिर बाइक पर बैठता है, आखिर में बाइक लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता है. इस घटना ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
लखनऊ के इंदिरानगर में चोरी का एक और मामला
राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सी-ब्लॉक में दो चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर में घुसकर पहले खाना पकाया, फिर कमरे का एसी चलाकर आराम फरमाया और आखिर में चोरी कर फरार हो गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लखनऊ की इंदिरानगर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.
आपको बता दें कि चोरी की यह घटना उस समय हुई जब घर मालिक भूपाल सिंह बसेरा जो बैंक से रिटायर्ड हैं, अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में बेटे के पास इलाज के लिए गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने बड़े इत्मीनान से भूपाल सिंह के घर में चोरी की, जिसकी तस्दीक सीसीटीवी फुटेज कर रही है.