
लखनऊ के गोमती नगर में बीते दिनों जिस प्रबल प्रताप सिंह नाम के युवक ने घर में घुसकर लड़की को बेरहमी से पीटा था, अब उसके और भी कारनामे सामने आ रहे हैं. लड़की से मारपीट करने वाला प्रबल प्रताप इससे पहले चेकिंग के दौरान क्राइम टीम के सिपाही के ऊपर विधायक लिखी कार चढ़ाकर उसे कुचलने की कोशिश भी कर चुका है. तब वह पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ था. लेकिन एक दिन बाद ही उसे जमानत मिल गई थी. ये घटना 2022 की है.
गौरतलब है कि हाल ही में गोमतीनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें प्रबल प्रताप सिंह एक लड़की को कई थप्पड़ मारते हुए दिखाई पड़ रहा है. हाथ में शराब का गिलास लेकर वह गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा है. प्रबल मोबाइल का स्पीकर ऑन कर किसी से लड़की की बात करा रहा था.
इस बीच लड़की के पीछे बैठे एक शख्स ने उसकी इस करतूत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने प्रबल के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मुख्य आरोपी प्रबल फरार है.
जब पुलिसवाले पर चढ़ा दी थी कार
दबंग प्रबल प्रताप सिंह का अब जो कारनामा सामने आया है, वो 2022 का है. उस वक्त जानकीपुरम एक्सटेंशन में भवानी बजार चौराहे पर पुलिस की क्राइम टीम चेकिंग कर रही थी. इस बीच पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली, तभी एक तेज रफ्तार कार निकली जिस पर विधायक लिखा हुआ था. जब पुलिस की टीम ने कार सवार (प्रबल प्रताप) को गाड़ी रोकने का इशारा किया तो उसने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी.

इस बीच गाड़ी रुकवाने का प्रयास कर रहे क्राइम टीम के सिपाही आशीष यादव पर प्रबल प्रताप ने कार चढ़ा दी थी. जिसके बाद सिपाही कार में फंसकर दूर तक घिसटता रहा और वह घायल हो गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने भाग रहे प्रबल प्रताप को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. लेकिन एक दिन बाद ही उसे जमानत मिल गई थी.
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि पिछले हफ्ते गोमती नगर में लड़की के साथ हुए थप्पड़ कांड, जान से मारने की कोशिश और जबरदस्ती करने के मामले में मुख्य आरोपी प्रबल प्रताप सिंह अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ? जबकि प्रबल के पिता संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर आरोपी बाप-बेटे की फोटो और वीडियो सत्ताधारी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ मौजूद हैं. कुछ फ़ोटोज़ में प्रबल प्रताप अलग-अलग असलहे से फायरिंग करते हुए भी दिख रहा है.
उधर, लड़की को पीटने के मामले में गोमतीनगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस केस में धारा 323, 354, 354(खा), 427, 452, 504, 506 और पॉक्सो अधिनियम 7 और 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.