उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक नाबालिग लड़की को किडनैप कर जबरन निकाह किए जाने वाला मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि दर्जन भर लोग उनके घर में घुसे और बेटी को उठाकर ले गए. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने लव जिहाद समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद से पीड़ित परिवार चुपचाप गांव छोड़कर झांसी चला गया था. लेकिन गांव वालों ने किसी तरह पीड़ितों वापस बुलाया और स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस किशोरी और आरोपियों की धड़पकड़ में लगी हुई हैं. यह मामला अचलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का हैं.
दबंग घर से उठाकर ले गए 16 साल की नाबालिग को
लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की उम्र महज 16 साल है, आरोपी उनके घर आए और एक कागज दिखाते हुए कहा कि तुम्हारी बेटी की उम्र 20 साल है, वो अपनी मर्जी से जा रही है. साथ ही किसी कागज पर जबरन उनसे अंगूठा भी लगवाया. साथ ही गोली मारने की धमकी भी दी.
पीड़ित पिता का आरोप है कि रिजवान ने बेटी का फर्जी आधार कार्ड बनवा कर उसकी जन्मतिथि 2008 की जगह 2004 करवा दी है. पीड़ित परिवार का एक बेटा मुंबई में बेकरी का काम करता हैं, घटना की जानकारी मिलते ही वो घर आया. पीड़ित परिवार आरोप है कि आरोपी युवक को रातभर थाने में बैठाकर रखा और सुबह छोड़ दिया. परिवार इस समय बहुत ही डरा सहमा हैं.
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया
इस मामले पर सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि एक नाबालिग लड़की जबरन घर से उठा ले जाने का मामला सामने आया है. आरोपियों के खिलाफ 292/24 धारा 191, 333, 137 दो के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है. इस संबंध में संदिग्ध चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. टीमों को गठन कर अपहरता की बरामदा की और अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.