उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मौलवी के पर भाजपा नेताओं ने एक महिला का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास का आरोप लगाया है. महिला के विरोध के बाद हिंदूवादी और भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े नेता की तहरीर पर पुलिस ने मौलवी के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराए जाने के अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने मस्जिद के मौलवी को हिरासत में ले लिया है.
मामला थाना देहली गेट क्षेत्र के किलाटगंज का है. पीड़ित महिला के मुताबिक, मौलवी हाफिज इकबाल इलाज के नाम पर लेकर आए थे. मौलवी ने कहा कि पेट का दर्द ठीक हो जाएगा. अल्लाह में बहुत ताकत है. झाड़-फूंक के नाम पर धर्म बदलने का प्रयास करने लगा. हमें नहीं बताया कि वह धर्म परिवर्तन करा रहा हैं. इसके बाद उसने इसकी जानकारी हर्षद को दी और उसने थाने जाकर तहरीर दे दी.
महिलाओं को कलमा पढ़ाने का आरोप
भाजपा नेता संजू बजाज ने बताया कि किलाटगंज स्थित एक मस्जिद है. काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि हिंदू महिलाओं को झाड़-फूंक के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जाता है. इसकी जानकारी होने पर हर्षित हिंदू मौके पर पहुंचे. वहां देखा कि मस्जिद के मौलवी कुछ हिंदू महिलाओं को कलमा पढ़वाकर मुस्लिम धर्म में ले जाने का प्रयास कर रहा है.
FIR दर्ज, हिरासत में मौलवी
उसने मौके पर महिलाओं से बात की. महिलाओं ने बताया कि हमें तो यह इलाज के नाम पर लेकर आए थे. कह रहे थे पेट का दर्द ठीक हो जाएगा. अल्लाह में बहुत ताकत है. हमें नहीं बताया कि यह धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. महिलाओं के जानकारी देने पर हर्षद हिंदू ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और थाने जाकर तहरीर दे दीं है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मौलवी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
BJP कुछ लोग माहौल खराब करने की कर रहे हैं कोशिश
वहीं, पूर्व विधायक हाजी जमीरुल्लाह खां ने बताया कि यह घटना जानबूझकर की गई है. जिससे कि अलीगढ़ शहर का माहौल खराब हो सके. उसकी पूरी जानकारी अलीगढ़ के एसएसपी और जिला अधिकारी को वीडियो से दे दी गई है. इस पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. वहीं अधिकारियों से मौलाना को सम्मान पूर्वक रिहा करने को भी कहा गया है. जो भी इस घटना में शामिल हैं. उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है. अलीगढ़ में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की एकता बनी हुई है. उसको भाजपाइयों के कुछ लोग खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
महिला मौलवी के पास उतरवाने गई थी भूत- पुलिस
मामले में सीओ प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि थाना देहली गेट क्षेत्र में एक महिला मौलवी के पास भूत उतरवाने के लिए गई थी. महिला और मौलाना के बीच बात विवाद हुआ. महिला हमलावर हो गई. इस संदर्भ में आरोप लगाए गए हैं. तहरीर प्राप्त कर एफआईआर दर्ज कर लिया है. मौलवी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच करने के साथ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.