उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गुरुवार को खेत में काम कर रहे एक किसान दंपती की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस समय हुआ जब अचानक मौसम बदला और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान रामचरण (55) और उनकी पत्नी चंद्रावती (52) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी रोज की तरह अपने खेत में काम में लगे हुए थे.
इसी दौरान अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली गिरते ही एक तेज धमाका हुआ और मौके से धुआं उठता दिखाई दिया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही वाल्टरगंज थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और गांव में मातम पसर गया.
घटना की पुष्टि करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रतीपाल सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित परिवार को राज्य सरकार की आपदा राहत योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि तहसील प्रशासन और संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं कि मृतक परिवार को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराया जाए.
इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि रामचरण और चंद्रावती मेहनती किसान थे और परिवार की आजीविका के लिए दिन-रात खेत में काम करते थे. उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.