scorecardresearch
 

पहले की फोन पर बात फिर ईंट के भट्टे में लगा दी छलांग, संभल में शख्स ने दी जान

यूपी के संभल में ईंट के भट्टे पर काम करने वाले एक शख्स ने उसमें कूद कर आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट के मुताबिक प्रेम पाल ने पहले फोन पर लंबे समय तक किसी से बात की और उसके बाद वो ईंट भट्टे का ढक्कन खोलकर उसमें छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई. जब तक साथी मजदूर कुछ कर पाते तब तक उसका शरीर राख हो चुका था.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

यूपी के संभल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. असमोली थाना क्षेत्र के खासपुर गांव में एक शख्स ने ईंट भट्टे में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. अमेठी से आकर संभल में मजदूरी कर रहे प्रेम पाल नामक व्यक्ति ने देर रात भट्टे में कूद कर खुदकुशी की है. घटना के समय भट्टे में आग जल रही थी और ईंटों को पकाने का काम चल रहा था.

भट्टी में कूद कर दी जान

रिपोर्ट के मुताबिक प्रेम पाल और उसके कुछ साथी रात में ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि प्रेम पाल ने भट्टे में कूदने से पहले किसी से फोन पर बात की थी जिसके तुरंत बाद उसने भट्टे के ऊपर का ढक्कन खोला और उसमें छलांग लगा दी. साथी मजदूरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि मिनटों में प्रेम पाल की हड्डियां तक राख हो गईं.

संभल

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

प्रेम पाल के खुदकुशी की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. 

Advertisement

शुरुआती जांच में यह पता चला है कि घटना से पहले प्रेम पाल ने किसी से फोन पर लंबी बात की थी. पुलिस उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिससे उसने आखिरी बार बात की थी. वहीं इस घटना को लेकर साथी मजदूरों का कहना है कि प्रेम पाल पिछले कुछ दिनों से परेशान लग रहा था, लेकिन उसने अपनी समस्या किसी से साझा नहीं की.

घटना से कुछ ही देर पहले वह सामान्य व्यवहार कर रहा था, जिससे यह अंदाजा नहीं लगाया जा सका कि वह ऐसा जानलेवा कदम उठाएगा.  पुलिस ने भट्टे से राख का सैंपल लिया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. पुलिस आत्महत्या की वजह को लेकर प्रेम पाल के परिजनों और साथी मजदूरों से पूछताछ कर रही है. साथ ही कॉल डिटेल की जांच की जा रही है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement