उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. यहां पर कर्मचारियों के गलती की वजह से एक नागरिक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन दिनों बरेली में नालों की सफाई चल रही है. नालों से निकल रही कीचड़ को शहर के बाहर फेंका जा रहा है.ऐसी ही एक प्रक्रिया के दौरान जो हुआ वह डराने वाला था.
दरअसल, कुछ कर्मचारियों ने बिना नीचे देखे कीचड़ की ट्राली को पलट दिया जिसमें दबकर एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है 45 साल की सुनील कुमार अपने घर के पास ही पेड़ के नीचे आराम कर रहा था कि तभी ट्राली में कीचड़ लेकर आए मजदूरों ने पूरी गंदगी उसके ऊपर गिरा दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार में लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
देखते ही अस्पताल लेकर भागे लोग
यह पूरी घटना बारादरी क्षेत्र के सतीपुर इलाके की बताई जा रही है. यहां पर नाले की साफ सफाई चल रही थी कि कुछ कर्मचारियों ने नाले से निकल गई कीचड़ की ट्राली सड़क किनारे पेड़ के नीचे आराम कर रहे सुनील कुमार पर गिरा दी जिसमें दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने देखा तो उसे लेकर अस्पताल भागे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सब्जी बेचकर परिवार चलाते थे सुनील कुमार
बताया जा रहा है 45 साल के सुनील कुमार सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. रोज की तरह वह काम पूरा करने के बाद दोपहर में पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे कि तभी वहां पर नगर निगम की टीम आती है और ट्राली में भरी हुई गंदगी बिना देखे ही उनके ऊपर गिरा देती है. नगर निगम अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और लापरवाह ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी.