उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में रविवार को तीन लोगों की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी. इस मामले में पुलिस की लापरवाही को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चरवा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राम को लाइन हाजिर कर दिया. अब महेश सिंह को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.
पहली घटना चरवा थाना क्षेत्र के गौहानी मलाका गांव की है, जहां दोपहर करीब 1 बजे एक खेत में मिट्टी से सने एक महिला और पुरुष के शव मिले. मृतकों की पहचान गुड़िया देवी (40) और गोरेलाल (45) के रूप में हुई. दोनों पड़ोसी गांवों के निवासी थे और शराब के आदी बताए जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम संबंध थे.
ट्रिपल मर्डर के बाद थाना प्रभारी लाइन हाजिर
दूसरी घटना मोहिउद्दीनपुर रतगहा गांव की है, जहां सावित्री देवी (62) की उनके ही दो भतीजों ने रात लगभग 9 बजे गोली मारकर और धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या का कारण परिवार की तीन बीघा जमीन थी, जिसे भतीजे अपने नाम कराना चाहते थे.
तीनों हत्याओं को लेकर इलाके में तनाव
सावित्री देवी के मना करने पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. तीनों हत्याओं को लेकर क्षेत्र में तनाव है. पुलिस की धीमी कार्रवाई और नियंत्रण में लापरवाही को देखते हुए एसपी ने यह प्रशासनिक निर्णय लिया है.