scorecardresearch
 

कानपुर: 4 साल के मासूम के गले में चिपकी टॉफी, सांस रुकने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बच्चे के गले में टॉफी फंस गई. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से पड़ोसियों में भी हड़कंप मच गया है.

Advertisement
X
जिस टॉफी से बच्चे की हुई मौत उसे दिखाते परिजन
जिस टॉफी से बच्चे की हुई मौत उसे दिखाते परिजन

कानपुर में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 4 साल के बच्चे की मौत गले में टॉफी चिपकने से हो गई. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद पिता ने इंदौर की टॉफी बनाने वाली कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन शाम तक परिजनों ने शिकायत वापस ले ली. परिजनों की तरफ से पुलिस को लिखित में कहा गया है कि वो मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: कानपुर: 'तेरी क्या औकात, प्रेमिका छोड़ गई', कमेंट सुन भड़का 'आशिक', पड़ोसी को कुल्हाड़ी से काट डाला

पूरा मामला कानपुर के बर्रा क्षेत्र का है. बताया जाता है कि एक 4 साल का मासूम अंवित टॉफी खा रहा था. अचानक टॉफी उसके गले में चिपक गई. जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. जहां घंटों तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: कानपुर के एकता मर्डर केस में बड़ा खुलासा

बताया जाता है कि जिस टॉफी से बच्चे की मौत हुई है, उसे बनाने वाली कंपनी इंदौर जिले के पते पर रजिस्टर्ड है. यह कंपनी मशहूर ब्रांड किंडर जॉय की कॉपी बनाती है. अंवित के परिवार वालों ने टॉफी बनाने वाली कंपनी के खिलाफ पहले शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था. लेकिन परिजनों ने बात में शिकायत वापस ले ली.

Advertisement

फिलहाल इस घटना से पड़ोसियों में भी दहशत फैल गई है. हर किसी के जुबान पर यही सवाल है कि आखिर कैसे टॉफी खाने से बच्चे की जान चली गई. घटना से लोग अपने बच्चों के लिए भी डर गए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement