scorecardresearch
 

कानपुर: मकान में अचानक हुआ विस्फोट, 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रेल बाजार थाना अंतर्गत फैथफुल गंज के गोरा कब्रिस्तान इलाके में एक घर के अंदर विस्फोट हो गया. जिससे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. हालांकि, विस्फोट कैसे हुआ? इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

कानपुर के रेल बाजार थाना अंतर्गत फैथफुल गंज के गोरा कब्रिस्तान इलाके में एक मकान में विस्फोट हो गया. जिससे एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इस विस्फोट से आसपास हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: कानपुर: 30 साल के प्रेमी संग फरार हुई 'दादी अम्मा', बदनामी के डर से घरवालों ने नहीं की पुलिस कंप्लेंट

जानकारी के अनुसार मो. रहुफ कबाड़ का काम करते थे. मंगलवार को अचानक उनके मकान में मकान में विस्फोट हो गया. जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना से आसपास के लोग भी सकते में हैं. मामले की जांच पुलिस कई एंगल से भी कर रही है.

डीसीपी बोले संदिग्ध लग रही है घटना

सूचना पर पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है. हालांकि,अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले में डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया घटना संदिग्ध है. इस घटना की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है. पुलिस की भी टीम बनाकर घटना की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कानपुर के डीएम ने ऑटो ड्राइवर को बनाया गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि... जनसुनवाई में शिकायत सुनी तो लिया फैसला

Advertisement

इधर, पूरे मामले में मृतक के भाई का कहना है कि उसको भी विस्फोट की आवाज सुनाई दी. मगर किस चीज का विस्फोट है यह उसको भी नहीं पता है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement