scorecardresearch
 

PM Modi से मिला शुभम द्विवेदी का परिवार, कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर हुई ये बातचीत

शुभम द्विवेदी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे. आज उनका परिवार कानपुर के श्यामनगर स्थित घर से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री ने ने परिवार को भरोसा दिलाया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.

Advertisement
X
कानपुर में शुभम के परिजनों से मिलेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)
कानपुर में शुभम के परिजनों से मिलेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)

पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी और उनके परिवार के लोग आज कानपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. इस मुलाकात के लिए परिवार श्यामनगर स्थित घर से चकेरी एयरपोर्ट के लिए दोपहर करीब 12 बजे ही निकल गया था. उधर, ढाई बजे के करीब प्रधानमंत्री मोदी भी बिहार के काराकाट की जनसभा खत्म करके कानपुर पहुंच गए थे. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुभम द्विवेदी की मां सीमा, पिता संजय और पत्नी एशान्या से पीएम मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर मिले हैं. जिला प्रशासन परिवार को अपनी गाड़ी से एयरपोर्ट तक लाया था, जहां विशेष विमान से उतरने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री ने उनसे बात की.

ये भी पढ़ें- 'जैसे घर का बड़ा सिर पर हाथ रख देता है, वैसा ही... ', कानपुर में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोलीं शुभम द्विवेदी की पत्नी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या से भी घटना की जानकारी ली और कहा कि यह एक जघन्य अपराध है और हम परिवार के साथ खड़े हैं. बकौल एशान्या- पीएम ने हमारी पूरी बात सुनी, घटना की जानकारी ली, फिर बोले कि लड़ाई लंबी है, मिलकर लड़ना होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- मेरे पति की मौत का बदला, ये असली श्रद्धांजलि...‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलीं शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या 

इस मुलाकात के बाबत गुरुवार रात ही कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने फोन करके पीएम से मुलाकात का समय मिलने की जानकारी परिवार को दे दी थी. स्थानीय सांसद रमेश अवस्थी ने भी शुभम के स्वजन के अनुरोध पर पीएमओ चिट्ठी भेजी थी. 

कानपुर में इन परियोजनाओं का पीएम करेंगे लोकार्पण

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर दौरे के दौरान 47,573 करोड़ रुपये से अधिक की 15 मेगा विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक के नए भूमिगत सेक्शन का उद्घाटन किया. इस रूट पर चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल जैसे 5 नए भूमिगत स्टेशन तैयार किए गए हैं. अभी तक आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक 9 स्टेशन चालू हैं और इस विस्तार से मेट्रो सेवा और अधिक सुलभ, सुरक्षित एवं तेज होगी.

प्रधानमंत्री मोदी घाटमपुर में 660 मेगावाट की तीन इकाइयों और पनकी में एक तापीय विद्युत परियोजना का भी शुभारंभ किया. इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों को स्थायी और भरपूर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. यही नहीं, पनकी पावर प्लांट से कल्याणपुर तक दो नए रेलवे ब्रिज का लोकार्पण भी किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement